हरियाणा

गौ तस्करों से भिड़ गए गौ रक्षक

सत्य ख़बर,गुरुग्राम, सतीश भारद्वाज ।

गुरुग्राम में एक बार फिर गौरक्षकों और गौ तस्करों के बीच मुठभेड़ हुई। तस्करों को पकड़ने के लिए गौरक्षक पीछे लगे तो उन्होंने पथराव करना शुरू कर दिया। इतना ही नहीं, उन्होंने चलती पिकअप से गाय भी फेंक दी। गौरक्षकों ने एक तस्कर को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। 6 तस्कर भागने में कामयाब रहे। तस्करों से बरामद 6 गायों को इलाज के लिए गौशाला में भेजा गया है।

गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में ट्रेनिंग एयर होस्टेस यौन उत्पीडन मामले में आरोपी गिरफ्तार,800 CCTV कैमरों की खंगाली गई फ़ुटेज
गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में ट्रेनिंग एयर होस्टेस यौन उत्पीडन मामले में आरोपी गिरफ्तार,800 CCTV कैमरों की खंगाली गई फ़ुटेज

गौरक्षकों को सूचना मिली कि एक गौतस्कर दिल्ली से कुंडली-मानेसर-पलवल एक्सप्रेसवे (KMP) के रास्ते पिकअप में गाय भरकर मेवात ले जा रहे हैं। सूचना के बाद गौरक्षकों ने 5 जनवरी की रात 2 बजे आने जाने वाले वाहनों पर नजर रखनी शुरू कर दी।

गौरक्षकों को सुबह 4 बजे एक पिकअप गाड़ी आती दिखाई दी। उसे रुकवाने की कोशिश की तो तस्करों ने पिकअप उनके ऊपर चढ़ाने की कोशिश की और गाड़ी को भगाकर ले गए। गौरक्षकों ने अपने गाड़ी ने पिकअप का पीछा करना शुरू कर दिया। तस्करों ने गौरक्षकों की गाड़ी पर पथराव किया। उन्हें रोकने के लिए उन्होंने गाय को पिकअप से गौरक्षकों की गाड़ी के सामने फेंकना शुरू कर दिया। इसी दौरान तस्करों की पिकअप डिवाइडर से टकरा गई और उसका टायर फटा गया। गौरक्षकों ने तुरंत पिकअप पकड़ ली। एक तस्कर उन्होंने पकड़ लिया जबकि 6 अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गए। गौरक्षकों ने तस्कर को बिलासपुर पुलिस के हवाले कर दिया। पकड़े गए आरोपी ने अपने साथियों की जानकारी पुलिस को दी है। जिन्हें काबू करने के लिए टीम को भेजा जा रहा है।

Gurugram News: गुरुग्राम निगम के SDO व JE को ग्वाल पहाड़ी में वन विभाग की भूमि पर सड़क बनाना महंगा पड़ा काटे चालान
Gurugram News: गुरुग्राम निगम के SDO व JE को ग्वाल पहाड़ी में वन विभाग की भूमि पर सड़क बनाना महंगा पड़ा काटे चालान

Back to top button