Cricket Stories: इस खिलाड़ी ने ललित मोदी का सबसे बड़ा डर पार किया था!
Cricket Stories: जब हम जीवन में कुछ भी नया कर रहे होते हैं तो हमारे मन में एक ही इच्छा रहती है कि इसकी शुरुआत अच्छी हो। चाहे वह नौकरी का पहला दिन हो, सेमेस्टर की पहली कक्षा हो या सिर्फ दिन की शुरुआत हो। क्योंकि गुरु, अगर शुरुआत अच्छी हो तो भविष्य देखा जा सकता है। ऐसा ही कुछ हुआ इंडियन प्रीमियर लीग के साथ, जब 18 अप्रैल 2008 को इसकी शुरुआत हुई तो Lalit Modi के दिल में भी यही था कि पहला दिन अच्छा जाए और शायद भगवान ने उनकी सुन ली और IPL का पहला मैच इतिहास बन गया. बेंगलुरु के मैदान पर जब Brendon McCullum ने छक्के लगाए तो न सिर्फ Lalit Modi बल्कि टीम मालिकों ने भी राहत की सांस ली.
क्रिकेट को जुनून की तरह जीने वाले देश भारत में जब Lalit Modi IPL का फॉर्मूला लेकर आए तो ये सब तो अच्छा लग रहा था, लेकिन आम लोगों के लिए इसे पचाना अभी भी मुश्किल था। क्योंकि ऐसा पहले कभी देखने को नहीं मिला था, उस ज़माने में वर्ल्ड XI और अफ़्रीका XI के बीच मैच हुआ करते थे, तब लोगों को एक टीम में सचिन या जयसूर्या को खेलते हुए देखने को मिलता था, लेकिन अब IPL इसे अगले स्तर पर ले जा रहा था.
लोगों को यकीन ही नहीं हो रहा था कि जैक्स कैलिस जिस टीम के लिए खेल रहे हैं उसके कप्तान राहुल द्रविड़ हैं. ब्रेट ली अपने ही देश के कप्तान रिकी पोंटिंग को आउट कर रहे हैं, गेंद फेंकने वाला खिलाड़ी भारतीय है, गेंद मारने वाला खिलाड़ी ऑस्ट्रेलियाई है और जिसने बाउंड्री पर कैच पकड़ा है वह श्रीलंका के लिए क्रिकेट खेलता है और यही IPL का फॉर्मूला है . Modi बेच रहे थे.
IPL के पहले मैच से पहले हुई ओपनिंग सेरेमनी, बॉलीवुड के बड़े-बड़े दिग्गजों ने यहां आकर जमाया रंग बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में लेजर शो चल रहा था, माहौल रोमांचक था और लोग मस्ती कर रहे थे। लेकिन ये सब एक इवेंट था, इसके बिना IPL सफल नहीं हो सकता था. जब Lalit Modi ने इस कार्यक्रम का आयोजन किया था तो BCCI अधिकारी ने कहा था कि एक कार्यक्रम का आयोजन करना आसान है, लेकिन पूरे खेल को चलाना मुश्किल है. ये बात खुद Lalit Modi भी जानते थे, क्योंकि आख़िर में लोग क्रिकेट ही देखेंगे.
Brendon McCullum ने बेसबॉल को प्रसिद्ध बनाया (गेटी)
इस सवाल का जवाब Brendon McCullum ने दिया. वही McCullum जिनके नाम पर आजकल बेसबॉल चल रहा है और टेस्ट क्रिकेट पूरी तरह बदल गया है. Brendon McCullum ने IPL इतिहास के पहले ही मैच में 158 रन बनाए, टी-20 मैच में इतने रन के बारे में किसी ने नहीं सोचा था. बेंगलुरु के मैदान पर जब ये मैच शुरू हुआ तो ये सभी के लिए एक नया अनुभव था, अगर पहला मैच आम होता तो शायद लोगों को उतना पसंद नहीं आता लेकिन McCullum ने गेम पलट दिया.
मैच शुरू हुआ और Brendon McCullum ने अपनी पहली पांच गेंदों में एक भी रन नहीं बनाया. ये McCullum का अंदाज नहीं था, जहीर खान दूसरा ओवर लेकर आए और यहीं से McCullum ने अपने खेल की शुरुआत की. McCullum ने शुरुआत में ही बताया कि उन्हें इस लीग में रिकी पोंटिंग और शॉन पोलक जैसे दिग्गजों से ज्यादा पैसा क्यों मिला है. Brendon McCullum ने उस मैच में 73 गेंदें खेलकर 158 रन बनाए जिसमें 10 चौके और 13 छक्के शामिल थे.
अगर हम रिकॉर्ड्स पर जाएं या आंकड़ों की बात करें तो हम कह सकते हैं कि McCullum ने IPL का पहला शतक लगाया और पहले ही मैच में बड़ी पारी खेली। लेकिन ये पारी उससे कहीं ज़्यादा बड़ी थी. क्योंकि पहले ही मैच में आए इस तूफान ने क्रिकेट को धर्म मानने वाले दर्शकों को बता दिया कि IPL क्या हो सकता है और क्या कर सकता है. फैंस के साथ-साथ टीम मालिकों को भी पता चला कि उनका पैसा कहां लगा है और भविष्य में कमाई कैसे होगी.
IPL के पहले मैच का हाल दें तो Brendon McCullum की इस पारी की बदौलत कोलकाता नाइट राइडर्स ने 222 रन बनाए थे, जवाब में बेंगलुरु सिर्फ 82 रन पर ऑलआउट हो गई. बेंगलुरु के लोगों के लिए बुरी बात ये रही कि उनकी टीम पहले ही मैच में उनके सामने इस तरह पिट गई, लेकिन उन्हें एक यादगार पारी देखने को मिली जो इतिहास में हमेशा दर्ज रहेगी.
IPL के आयोजकों को Brendon McCullum का आभारी होना चाहिए जिनकी एक पारी ने IPL को पहचान दी और उन्होंने अपना पहला टेस्ट पास कर लिया. क्योंकि अगर McCullum की वो गेम चेंजिंग पारी नहीं आती तो शायद IPL की तस्वीर कुछ और होती.