राष्‍ट्रीय

गुरुग्राम पुलिस की साइबर क्राईम टीम ने व्हाट्स ऐप पर फ्रॉड कर 8 लाख ठगने वाले 04 आरोपी पकड़े ।

सत्य ख़बर गुरुग्राम, सतीश भारद्वाज :

गुरुग्राम पुलिस की साइबर अपराध शाखा में गत वर्ष एक व्यक्ति ने एक लिखित शिकायत पार्ट टाइम रुपए कमाने का लालच देकर टास्क के नाम पर रुपए इन्वेस्ट कराकर 08 लाख 50 हजार रुपए का फ्रॉड करके ठगी करने के सम्बन्ध में दी थी। इस सम्बन्ध में थाना साईबर अपराध पूर्व, गुरुग्राम में सम्बन्धित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया था।

जिसपर कार्यवाही करते हुए प्रियांशु दीवान, सहायक पुलिस आयुक्त साईबर अपराध, गुरुग्राम के नेतृत्व मे निरीक्षक जसवीर, प्रबंधक थाना साईबर अपराध पूर्व, गुरुग्राम की टीम ने तकनीकी की सहायता से उपरोक्त अभियोग में ठगी करने वाले 04 आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। जिनकी पहचान चंद्र प्रकाश तिवारी निवासी गांव शुगर मिल कॉलोनी कैथल, हरियाणा (गिरोह का मुखिया), अंकित निवासी गाँव सेतपुरा जिला बिजनौर (उत्तर-प्रदेश), नितिन कुमार निवासी गांव बमनोला जिला बिजनौर (उत्तर -प्रदेश) व अभिनव निवासी गांव राजा का ताजपुर जिला बिजनौर (उत्तर-प्रदेश) के रूप मे हुई।

Asaduddin Owaisi: ओवैसी का पाकिस्तान पर बड़ा हमला! ऑपरेशन बुनयान अल-मर्सूस को बताया झूठा
Asaduddin Owaisi: ओवैसी का पाकिस्तान पर बड़ा हमला! ऑपरेशन बुनयान अल-मर्सूस को बताया झूठा

पुलिस ने मामला में 02 आरोपी उत्कर्ष सोनी निवासी नैनी ईलाहबाद को दिनांक 14.02.2024 को तथा आरोपी आशुतोष निवासी गोपालगंज बिहार को दिनांक 18.02.2024 को गिरफ्तार किया गया था।

पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि पीड़ित से व्हाट्सप पर टास्क को पूरा करने पर मुनाफा कमाने का प्रलोभन दिया और अभियोग में पीड़ित को अपने विश्वास में लेकर रुपए इन्वेस्ट करवा दिए। अभियोग में पीड़ित से बड़ा अमाउंट इन्वेस्ट कराने के लिए शुरू में इसने (आरोपी) पीड़ित के खाते में मुनाफे/कमीशन के तौर पर रुपए भी ट्रांसफर कराए। बाद में अधिक मुनाफे का लालच देकर तथा प्रॉफिट निकालने के लिए और अधिक रुपए इन्वेस्ट करवाकर पीड़ित से ठगी की वारदात को अंजाम दिया।

वहीं पुलिस जांच में यह भी सामने आया कि आरोपियों ने कई बैंक खाते खुलवा रखे हैं। ठगी गई राशि का विभिन्न खातों में ट्रांजैक्शन करना तथा अंत में ठगी हुई लगभग 15 करोड़ की राशि का एक चीनी नागरिक के खाता में ट्रांसफर होना पाया गया।

India Pakistan War: पाकिस्तान के बठिंडा एयरफील्ड को नष्ट करने का दावा झूठा साबित! PIB ने खोली सच्चाई
India Pakistan War: पाकिस्तान के बठिंडा एयरफील्ड को नष्ट करने का दावा झूठा साबित! PIB ने खोली सच्चाई

पुलिस टीम द्वारा आरोपियों के कब्जा से 03 मोबाईल फोन्स व 05 बैंक किट बरामद की गई है। जांच अभी जारी है।

Back to top button