हरियाणा

गुरुग्राम पुलिस की साइबर क्राइम टीम ने DBM बैंक के पीआरओ को दबौचा,जानिए कैसे होती थी करोड़ों की हेरफेर

सत्य ख़बर,गुरुग्राम, सतीश भारद्वाज:

गुरुग्राम पुलिस की साइबर क्राइम टीम ने डीबीएस बैंक के रिलेशन मैनेजर को गिरफ्तार किया है। आरोपी बैंक पीआरओ ऑनलाइन बेटिंग के नाम पर ठगी से जुड़े लोगों को बैंक खाते तथा अन्य जानकारी उपलब्ध करा रहा था। वहीं खाताधारकों को बिना बताए उनके मेल आईडी और मोबाइल नम्बर भी बदल देता था। गुरुग्राम में ठगों का साथ देने के मामले में पहले भी पुलिस ने 23 बैंक अधिकारियों व कर्मचारियों को गिरफ्तार कर चुकी है।

HBSE 12th Exam: हरियाणा में आज होगी 12वीं की बोर्ड परीक्षा, 1.85 लाख विद्यार्थी हिंदी के पेपर में होंगे शामिल

प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरुग्राम के एक व्यक्ति ने थाना साइबर क्राइम में शिकायत देकर बताया कि उसने डीबीएस बैंक डीएलएफ फेज-2 गुरुग्राम में एक खाता खुलवाया हुआ है। उसने खाता बंद करवाने के लिए उसने बैंक रिलेशन मैनेजर टीपू सुलतान को कहा था। 6 दिसम्बर को उसके मोबाइल नंबर पर बैंक खाता में 15 हजार रुपए क्रेडिट होने का मैसेज मिला। बैंक कर्मचारी टीपू सुलतान को बताया तो उसने कहा कि यह रुपए बैंक की तरफ से आए हैं और इसका खाता बंद हो जाएगा। इसके बाद गत 9 दिसम्बर को उसके बैंक खाता में 1 करोड़ 96 लाख रुपए क्रेडिट होने का मैसेज आया। शक होने पर वह बैंक गया तो पता चला कि उसके बैंक रिलेशन मैनेजर टीपू सुलतान ने बिना जानकारी के बैंक खाता से उसका मोबाइल नंबर व ईमेल आईडी बदलकर अन्य मोबाइल नंबर व ईमेल आईडी रजिस्टर कर दिया है। इस पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी।
गुरुग्राम पुलिस प्रवक्ता एएसआई संदीप ने बताया कि साइबर क्राइम यूनिट ने बैंक कर्मचारी टीपू सुलतान को गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में पता चला कि आरोपी जून 2023 से डीबीएस बैंक साइबर सिटी डीएलएफ फेज-2 गुरुग्राम ब्रांच में पर्सनल बैंकर के पद पर नौकरी कर रहा है। इस दौरान बैंक खाता खोलने के लिए इसकी मुलाकात एक व्यक्ति से हुई। उसने एक करंट बैंक खाता खुलवाने के लिए कहा, लेकिन कोई सही स्थान न होने के कारण करंट खाता नहीं खुला।

पुलिस प्रवक्ता के अनुसार इसके बाद उस व्यक्ति ने बताया कि उनका ऑनलाइन बेटिंग का काम है, इसके लिए उनको एक करंट बैंक अकाउंट की जरूरत है। उस व्यक्ति ने बैंक कर्मी टीपू सुलतान को 5 लाख रुपए का लालच दिया। इसके बाद बैंक अकाउंट का मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी धोखाधड़ी से बदल दी। उसके कब्जे से वारदात में प्रयोग किया गया 1 मोबाइल फोन व 2 सिम कार्ड बरामद किए गए हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Gold Price 26 March 2025: सोना खरीददारों के लिए खुशखबरी, औंधें मुंह गिरी गोल्ड की कीमतें

Back to top button