हरियाणा

गुरुग्राम पुलिस की साईबर टीम ने”ऑपेरशन एंडगेम” के तहत 9वें फर्जी कॉल सेंटर का किया पर्दाफाश,24 ठग दबौचे

सत्य ख़बर, गुरुग्राम, सतीश भारद्वाज:

गुरुग्राम से चंडीगढ़ का सफर हुआ और अधिक सुगम,नई वोल्वो बस शुरू 
Haryana: गुरुग्राम से चंडीगढ़ का सफर हुआ और अधिक सुगम,नई वोल्वो बस शुरू 

गुरुग्राम पुलिस की साइबर टीम ने वीरवार रात को निरीक्षक मदन लाल, प्रबंधक थाना साईबर दक्षिण, गुरूग्राम की टीम को अपने विश्वशनीय सूत्रों के माध्यम से एक सूचना मिली कि फ्लैट ए-20, ए-21, ए-22 फ्लोरा एवेन्यू सैक्टर-33 सोहना रोड़ पर एक अवैध/फर्जी तरीके से कॉल सैन्टर चलाया जा विदेशी नागरिकों को कस्टमर सपोर्ट सर्विस देने के नाम पर धोखाधड़ी करते हुए ठगी करने का रेकेट चलाया जाके सम्बन्ध में प्राप्त हुई थी
जिसपर पुलिस ने”ऑपेरशन एंडगेम”जो कि गुरुग्राम साइबर पुलिस की फर्जी कॉल सेंटर के विरुद्ध चलाई जा रही अनूठी पहल है, इसके तहत कार्यवाही करते हुए एसीपी प्रियांशु दीवान, सहायक पुलिस आयुक्त साईबर अपराध, गुरुग्राम के निर्देशन में एक रेडिंग पुलिस टीम गठित की गई और उपरोक्त सूचना में बताए गए स्थान पर चलाए जा रहे कॉल सेंटर पर रेड़ की। रेड़ के दौरान उक्त कॉल सेंटर फर्जी/अवैध तरीके से संचालित होना तथा विदेशी नागरिकों को तकनीकी सहायता देने के नाम पर धोखाधड़ी करके ठगी करना पाया जाने पर 04 महिलाओं सहित कुल 20 आरोपियों को कॉल सेंटर से काबू किया गया, जिनकी पहचान महेंद्र बजरंग सिंह, आशीष ओझा, मिनलुन, विडनवांग, विखोंबोउ चावंग, अमौर अबोनमई, नामचुंबो,लब्बोई हाओकिप, अथिहरी लोहरी, के लालबिक्जुअली (महिला), मिनबैते, श्रिया (महिला), पलक(महिला), मनीष कुमार, माओबे संगतम, अचेले (महिला) व रमेश गुरुंग के रुप मे हुई। आरोपियों के खिलाफ धारा 318(4),319 BNS & 43, 66, 66D, 75 IT Act. के तहत थाना साईबर अपराध दक्षिण, गुरुग्राम में अभियोग अंकित करके आरोपियों उक्त को अभियोग में नियमानुसार गिरफ्तार किया गया।
बरामदगी: पुलिस टीम ने उपरोक्त आरोपियों द्वारा इस जालसाजी में प्रयोग किए जानेवाले * 16 लैपटॉप व 25 मोबाईल फोन तथा 50 हजार रुपए नकद इनके कब्जा से लेकर आरोपियों को आगामी कार्यवाही के लिए माननीय अदालत के सम्मुख पेश किया जाएगा। अभियोग अभी अनुसन्धानाधीन है।

Haryana Bhrti
Haryana Bhrti: सिरसा, हिसार, फतेहाबाद व जींद के युवा अग्निवीर भर्ती के लिए इस तारीख तक करे आवेदन

Back to top button