मनोरंजनवायरलहरियाणा

Dance Video: ‘घुंघरू टूट जाएगा’ गाने पर लड़की ने किया कमरतोड़ डांस, लोग बोले- सपना को भी फेल कर दिया…

सपना चौधरी के डांस का हर कोई दीवाना है। सपना का डांस देखने के लिए लाखों की भीड़ जमा हो जाती है। सपना के गानों पर लड़कियां खूब डांस करती है। एक ऐसा ही डांस वीडियो वायरल हो रहा है।

सपना चौधरी के डांस का हर कोई दीवाना है। सपना का डांस देखने के लिए लाखों की भीड़ जमा हो जाती है। सपना के गानों पर लड़कियां खूब डांस करती है। एक ऐसा ही डांस वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में लड़की अपने घर की छत पर क्रीम कलर का लहंगा पहनकर सपना चौधरी की तहत धमाकेदार डांस करती नजर आ रही है।

इस लड़की ने ‘घुंघरू टूट जावेगा’ गाने पर ठुमके लगाती दिख रही है। ठुमकों के साथ-साथ लड़की की अदाएं भी दिल पर छुरियां चला रही है। इस वीडियो को ‘डांस विद अलीशा’ नाम के यूट्यूब चैनल पर 2 साल पहले शेयर किया गया था। इस वीडियो को अब तक 16 मिलियन यानी 1.6 व्यूज मिल चुके हैं।

यहां देखिए ‘घुंघरू टूट जाएगा’ पर अलीशा का डांस:

https://youtu.be/kllLuGExS0o

Katrina Kaif: काली सूट में डैशिंग विक्की और 4 लाख के गाउन में कैटरीना, बन गईं सेंटर ऑफ अट्रैक्शन
Katrina Kaif: काली सूट में डैशिंग विक्की और 4 लाख के गाउन में कैटरीना, बन गईं सेंटर ऑफ अट्रैक्शन

 

कौन है ये लड़की, जिसने सपना चौधरी को भी दे दी टक्कर?

इस वीडियो में जो लड़की डांस करती दिख रही है उसका नाम अलीशा है। अलीशा का खुद का यूट्यूब चैनल है। वह डांस करके रील्स और वीडियो बनाकर अपने चैनल पर अपलोड करती है। अलीशा काडांस देख यूजर्स का कहना है कि वह तो सपना चौधरी से बढ़िया डांस कर रही है।

अलीशा का डांस देख यह बोले यूजर्स

अलीशा के डांस मूव्स देख लोगों ने भी काफी कमेंट किए हैं। एक यूजर ने लिखा है, ‘पहली बार देखा आपका डांस, और मैं फैन हो गया।’ एक और यूजर ने लिखा, ‘मैं तो आपका डांस देख मंत्रमुग्ध हो गया। बेस्ट डांस।’ एक और कमेंट है, ‘आपके डांस का कोई तोड़ नहीं, आपकी ब्यूटी का कोई जोड़ नहीं। आप सच में डांस क्वीन हो।’ एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘जितनी खूबसूरत आप है.. उतना ही खूबसूरती से आप इस गाने पर डांस किया है.. बहुत खूब।’

Haryana News: ससुरालवालों की जिद और आरोपों से तंग आया डॉक्टर, अब पुलिस ढूंढ रही है उसे
Haryana News: ससुरालवालों की जिद और आरोपों से तंग आया डॉक्टर, अब पुलिस ढूंढ रही है उसे

 

Back to top button