बेटियां ही करती हैं मां-बाप का नाम रोशन – प्रवीण गर्ग
सत्यखबर तरावड़ी (रोहित लामसर) – समाजसेवी एवं बी.डी. ओवरसीस के एम.डी. प्रवीण गर्ग ने कहा कि बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान के परिणाम अब अच्छे आने लगे हैं। शहर में पहले की बजाए अब लिंगानुपात में काफी सुधार आया है। क्योंकि जन-जन अब बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान को लेकर जागरूक कर रहे हैं। वहीं इसकी दूसरी तरफ अब ग्रामीण क्षेत्रों में भी बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान के प्र्रति जागरूक करने की जरूरत है। समाजसेवी एवं बी.डी. ओवरसीस के एम.डी. प्रवीण गर्ग अनाज मंडी तरावड़ी में बातचीत कर रहे थे।
इस दौरान उन्होंने कहा कि हमें बेटी बचाओ अभियान के लिए एक दूसरों को भी प्रेरित करना चाहिए। इस बुराई को खत्म करने के लिए सभी को आगे आना होगा। यदि बेटी नही बचाऐंगे तो बहूंए कहां से लाऐंगे। बेटी ही घर का ताज और चिराग होती है। बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान चलाना बेहद जरूरी है, क्योंकि लड़कियों की घट रही संख्या को देखते हुए इस अभियान का विशेष महत्व है। लडक़ा व लडक़ी में भेद नहीं करना चाहिए।