स्वतंत्रता दिवस समारोह को लेकर हुई फाइनल रिहर्सल
सत्यखबर सफीदों (महाबीर मित्तल) – स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियों को लेकर मंगलवार को नगर के रामलीला ग्राउंड में फाइनल रिहर्सल का आयोजन हुआ। यह रिहर्सल नायब तहसीलदार रामपाल शर्मा की देखरेख में संपन्न हुई। रिहर्सल में बच्चों ने परेड, पीटी शो, डंबल, लेजियम व सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रिहर्सल की। इसके साथ-साथ हरियाणा पुलिस के जवानों व एनसीसी कैडेट्स ने भी परेड की रिहर्सल की। नायब तहसीलदार रामपाल शर्मा ने रिहर्सल का निरीक्षण करते हुए बताया कि 15 अगस्त को रामलीला मैदान में उपमंडल अधिकारी नागरिक मनदीप कुमार बतौर मुख्यातिथि ध्वजारोहण करेंगे तथा भव्य परेड की सलामी लेंगे।
उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम के लिए तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई है और जो तैयारी रहती है वे अंतिम चरण में है। इस कार्यक्रम में देशभक्ति, राष्ट्रीयता व भारतीय संस्कृति से ओतप्रोत प्रस्तुतियां होंगी। उन्होंने सभी स्कूल संचालकों, अधिकारियों व कर्मचारियों को निर्देश दिए कि कार्यक्रम के सफल आयोजन में किसी भी प्रकार की कोई कोर-कसर नहीं रहनी चाहिए और अगर किसी प्रकार की कोई दिक्कत है उसे समय रहते दुरूस्त कर लें।
उन्होंने बताया कि डीएवी स्कूल द्वारा ग्रुप सोंग, गुरु गोविंद सिंह स्कूल द्वारा कव्वाली, राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय द्वारा ग्रुप सोंग, राजकीय नर्सिंग महाविद्यालय द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ द्वार गु्रप सोंग, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय द्वारा गु्रप सोंग, मैटिज स्कूल द्वारा राजस्थानी ग्रुप सोंग, बीएसएम स्कूल द्वारा एक्शन सोंग, एसएमआर स्कूल द्वारा गु्रप सोंग, सरस्वती विद्या मंदिर स्कूल द्वारा हरियाणवी डांस, नवदुर्गा स्कूल द्वारा एक्शन सोंग, महाराणा प्रताप स्कूल द्वारा अभिनंदन एक्ट, हरियाणा स्कूल द्वारा हरियाणवी डांस, ज्ञान ज्योति स्कूल द्वारा पुलवामा अटैक, पायनियर स्कूल द्वारा हरियाणवी ग्रुप डांस व राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय द्वारा राष्ट्रीय गान प्रस्तुत किया जाएगा।
इस मौके पर मुख्य रूप से बीईओ नरेश वर्मा, दलबीर मलिक, गुलाब सिंह किरोड़ीवाल, डीपी राजकुमार, महावीर गुड्डू, राजबीर सिंह व श्यामलाल मौजूद थे।