हरियाणा

हरियाणा में सास की जान लेने वाली बहु गिरफ्तार,जानिए कहां का और क्या है मामला

सत्य खबर, रेवाड़ी।

रेवाड़ी में वीरवार को हुई एक महिला की हत्या का खुलासा करते हुए पुलिस ने मृतका की पुत्रवधू को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार की गई आरोपी महिला की पहचान मोहल्ला विजयनगर निवासी चंचल के रूप में हुई है।

पुलिस ने बताया कि मोहल्ला विजयनगर निवासी ओमप्रकाश ने अपनी शिकायत में बताया था कि उसकी बहन माया देवी मोहल्ला विजयनगर में ही रहती है और उसके जीजा नरेश कुमार बीएसएफ में नौकरी करते हैं। ओमप्रकाश ने बताया था कि 23/24 मई की रात को उसके भांजे का फोन आया और घर पर कोई घटना होने के बारे में बतलाया। जिसके बाद जब वह अपनी बहन के घर पर पहुंचा तो मेन गेट पर ताला लगा हुआ था।

 

Retirement Age:
Retirement Age: सरकारी कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी! अब इस उम्र में मिलेगी रिटायरमेंट

सास करती थी झगड़ा, इसलिए चाकू मारा

 

इसके बाद वह साइड के प्लॉट से दीवार कूदकर अंदर गया तो एक गेट वहां से खुला हुआ मिला। जब वह मकान के अंदर पहुंचा तो उसकी बहन की पुत्रवधू चंचल ने अपने आप को कमरे के अंदर से बंद किया हुआ था और साइड वाले कमरे में उसकी बहन का शव खून से लथपथ पड़ा हुआ था। शरीर पर चाकू के निशान भी थे। जिस पर पुलिस ने थाना माडल टाउन, रेवाड़ी में हत्या का मामला दर्ज कर लिया।

पुलिस मृतक महिला की पुत्रवधू चंचल से सख्ती से पूछताछ की तो उसने बताया कि उसकी सास उसके साथ आए दिन झगड़ा करती थी। घटना की शाम को खाने को लेकर उसकी अपनी सास माया देवी के साथ कहासुनी हो गई थी।

UPI यूजर हो जाएं सावधान, ऐसे हो रहा है नया फ्रॉड
UPI Alert: UPI यूजर हो जाएं सावधान, ऐसे हो रहा है नया फ्रॉड, जानें जल्दी

इसी विवाद के कारण गुस्से में आकर उसने अपनी सास की चाकू से गोद कर हत्या कर दी। जो इस मामले में पुलिस ने आरोपी महिला चंचल को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी महिला को पेश अदालत करके पूछताछ के लिए एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है।

Back to top button