अप्रैल से शुरू होगें बस्तली कालेज में बेटियों के दाखिले – कबीरपंथी
सत्यखबर निसिंग (सोहन पोरिया) – हल्का नीलोखेडी विधायक भगवानदास कबीरपंथी ने कहा कि बस्तली गांव में बनने जा रहे राजकीय महिला कालेज में बेटियों के दाखिले इसी स्तर से शुरू होगें। भले ही उन्हें कालेज का भवन तैयार होने तक किराए पर बिल्डिंग लेनी पड़े। उनका प्रयास शीघ्र कालेज के भवन निर्माण करने का है। सरकार के पास कालेज का अस्टीमेट पहुंच गया है। जिसका निर्माण अप्रैल माह तक शुरू होगा। जिससे क्षेत्र के बेटियों को उच्च शिक्षा के लिए बसों में परेशानियां झेलकर शहरों में स्थित दूर दराज के कालेजो में नही जाना पड़ेगा।
वहीं बेटियां सरकारी कालेज में कम खर्च पर अपने ही नजदीकि क्षेत्र में शिक्षा प्राप्त कर सकेगी। सरकार बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं के नारे को सार्थक कर रही है। विधायक भगवानदास कबीरपंथी 175 करोड की लागत से बनने वाले करनाल कैथल रोड़ के फोरलेन निर्माण कार्य का शुभारंभ करते हुए बोल रहे थे। जहां विभाग के एक्सईएन दलेल सिंह व पार्टी कार्यकर्ताओं ने उनका बुक्कों व फूलमालाओं से जोरदार स्वागत किया। इससे पूर्व उन्होंने पुरानी अनाजमंडी को नई अनाजमंडी से जोडऩे वाली सडक़ के विस्तारीकरण का उद्घाटन किया।
उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने केंद्र व प्रदेश में जितना विकास महज चार वर्षो में करवाया है। उतना काम पिछले 60 वर्षो में भी नही हुआ था। उन्होंने कहा कि हल्का का कोई भी गांव विकास से अछूता नही है। गांवों के विकास हेतु दिल खोलकर राशि दी जा रही है। सरकार सबका साथ सबका विकास के आधार पर कार्य कर रही है। प्रत्येक कार्य में पारदर्शिता व निष्पक्षता बरती जा रही है।
उन्होंने कहा कि कैथल रोड़ पर फोरलेन निर्माण की शुरूआत प्रदेश व क्षेत्रीय लोगों के लिए एक बड़ी सौगात है। निर्माण कार्य को ठेकेदार ने एक साल में पूरा करने का आश्वासन दिया। बाद में उन्होंने सांभली से रमाना तक एक अन्य सडक़ का उद्घाटन भी किया। उन्होंने कहा कि भाजपा का प्रयास सरकारी सुविधाओं का लाभ प्रत्येक व्यक्ति तक पहुंचाना एवं सुशासन देना है।
15 मीटर में होगा सडक़ का निर्माण
विभाग के एक्सईएन दलेल सिंह ने बताया कि विभाग की ओर से 15 मीटर सडक़ का निर्माण किया जाऐगा। उसके बीच में तीन मीटर का डिवाईडर बनाया जाऐगा। जबकिे गांव व कस्बों में डिवाईडर एक मीटर का बनेगा। वहीं सडक़ के दोनों ओर तीन तीन फुट की बरम बनाई जाऐगी। जरूरत के अनुसार दोनों साईडों में दो दो फुट के नालों को निर्माण किया जाऐगा। उन्होंने बताया कि चिडाव से कैथल तक 49.2 किलोमीटर मेें फोरलेन का निर्माण होगा। विभाग की अपनी जमीन 84 से 88 फुट चौडी है।
मौके पर ये रहे मौजूद
युवा मोर्चा प्रदेश महामंत्री जनकराज पोपली, मार्केट कमेटी चेयरमैन संजय राणा, उपचेयरमैन मुकेश गोयल, मंडलाध्यक्ष महिपाल गुनियाना, मंडल महामंत्रीे चंद्र मोहन शर्मा व वेद तनेजा, जिला कार्यकारिणी सदस्य राजेंद्र भांभरी, पूर्व गौशाला प्रधान एवं उद्योगपति सुशील सिंगला, पूर्व मंडी प्रधान रामकुमार गुनियाना,नपा चेयरमैन सलिंद्र चौहान, सचिव देवेंद्र नरवाल, सरपंच सिंघडा नवनीत सिंह, अमृतपाल सिंह फतेहगढ़, शमशेर कुचपुरा, वेदप्रकाश कुचपुरा, विल्लू,बब्बू मंजूरा, नरेंद्र बच्चस व राजकुमार सांभली सहित अन्य मौजूद थे।