अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद को किसने और क्यों दिया ज़हर? कराची के अस्पताल में भर्ती
Who poisoned underworld don Dawood and why? admitted to Karachi hospital
सत्य खबर/नई दिल्ली:
अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम कराची के अस्पताल में भर्ती है. मीडिया रिपोर्टों में संदेह जताया गया है कि उन्हें जहर दिया गया था। हालाँकि, अभी तक इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। वह 2 दिन से अस्पताल में भर्ती हैं. उन्हें कड़ी सुरक्षा में रखा गया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अस्पताल में जिस फ्लोर पर दाऊद को रखा गया है उस फ्लोर पर कोई दूसरा मरीज मौजूद नहीं है। वहां सिर्फ उनके परिवार वाले ही जा सकते हैं. मुंबई पुलिस भी इस मामले पर नजर बनाए हुए है. मुंबई में दाऊद के रिश्तेदारों से इनपुट जुटाने की कोशिश की जा रही है.
Also read: दहेज के मामलों को लेकर हरियाणा में पुलिस का नया फरमान
हालांकि, केंद्रीय जांच एजेंसी के एक अधिकारी ने कहा है कि दाऊद को जहर दिए जाने की खबर काफी हद तक अफवाह हो सकती है. दाऊद की सुरक्षा इतनी कड़ी है कि किसी भी शख्स को उस तक पहुंचने के लिए कम से कम 150 लोगों से होकर गुजरना पड़ता है.
दाऊद भारत के लिए मोस्ट वांटेड है
दाऊद इब्राहिम है भारत का मोस्ट वांटेड आतंकी, एनआईए ने पिछले साल जारी की थी इनामी राशि की लिस्ट इसमें दाऊद पर 25 लाख रुपये का इनाम रखा गया है. संयुक्त राष्ट्र ने भी दाऊद को वैश्विक आतंकवादी घोषित कर दिया है. संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने 2003 में दाऊद इब्राहिम पर 25 मिलियन डॉलर का इनाम रखा था.
उनके खिलाफ विभिन्न राष्ट्रीय एजेंसियों द्वारा कई मामले दर्ज किए गए हैं, जिनमें मनी लॉन्ड्रिंग मामला और हथियार तस्करी मामला भी शामिल है। उन्होंने 1970 में सिंडिकेट डी-कंपनी का गठन किया।
दाऊद इब्राहिम पर 1993 में मुंबई में बम धमाके कराने का भी आरोप है. इसमें 257 लोग मारे गए थे जबकि 700 लोग घायल हुए थे.
उस पर हत्या, जबरन वसूली, टारगेट किलिंग, ड्रग तस्करी का भी आरोप है। कहा जाता है कि वह फिलहाल पाकिस्तान के कराची में रह रहे हैं, लेकिन पाकिस्तान सरकार इससे इनकार करती है. जनवरी में दाऊद की बहन हसीना पार्कर ने पाकिस्तानी मीडिया हाउस द न्यूज इंटरनेशनल को बताया था कि दाऊद कराची में है और उसने दूसरी शादी कर ली है।एल
दाऊद का जन्म रत्नागिरी में हुआ, बचपन मुंबई में बीता।
अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम का जन्म 27 दिसंबर 1955 को महाराष्ट्र के रत्नागिरी में हुआ था। उनके तीन बच्चे हैं, दो लड़कियां और एक लड़का। दाऊद इब्राहिम की पत्नी जुबीना जरीन को महजबीन शेख के नाम से जाना जाता है। दाऊद का बचपन मुंबई में बीता। दाऊद के पिता के भाई सलीम कश्मीरी आज भी इसी इलाके में रहते हैं.
राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) को मुंबई में ड्रग्स और अवैध संपत्ति के जरिए टेरर फंडिंग के सबूत मिले हैं। इसके पीछे अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम का सिंडिकेट काम कर रहा है. ISI की मदद से आतंक का नया मॉड्यूल तैयार किया जा रहा है.
एनआईए की खुफिया रिपोर्ट के मुताबिक, दाऊद गैंग के लोग पाकिस्तान समर्थित आतंकी संगठनों को फंड भेज रहे हैं. इसके चलते मुंबई, ठाणे और आसपास के इलाकों में रंगदारी, सट्टेबाजी, बिल्डरों को धमकी और ड्रग्स का कारोबार बढ़ गया है. ये काम दाऊद के नाम पर हो रहा है, लेकिन इसकी पूरी जिम्मेदारी उसके भाई अनीस की है.