हरियाणा

हरियाणा में युवक व विदेशी युवती के अर्धनग्न हालत में मिले शव

सत्य खबर, सोनीपत ।

सोनीपत स्थित एक रिजोर्ट में सोमवार सुबह युवक-युवती के शव मिले। युवती जो कि विदेशी है, उसकी डेड बॉडी अर्ध नग्न हालत में मिली है। जबकि युवक का पूरी तरह से नग्न हालत में कमरे में पड़ा मिला। दो की मौत की सूचना से पुलिस में हड़कंप मच गया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। अभी दोनों की मौत के कारणों का खुलासा नहीं हुआ है।

Haryana News: हिसार से अयोध्या के लिए पहली उड़ान 14 अप्रैल को, PM मोदी करेंगे उद्घाटन
Haryana News: हिसार से अयोध्या के लिए पहली उड़ान 14 अप्रैल को, PM मोदी करेंगे उद्घाटन

जानकारी के अनुसार सोनीपत में कामी रोड पर बने रिजोर्ट मेरा गांव मेरा देश में बीती रात को साढ़े 9 बजे के करीब एक युवक-युवती ने रूम बुक किया था। इसके बाद सुबह 4 बजे दोनों मृत हालत में पाए गए। रिजोर्ट में इससे हड़कंप मच गया। मामले की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है। लड़की उज्बेकिस्तान की बताई जा रही है।

बताया गया है कि युवक पूरी तरह से नग्न हालत में कमरे में जमीन पर पड़ा मिला है। जबकि युवती का अर्ध नग्न शव बैड पर मिला है। दोनों के शवों पर चोट के कोई निशान नहीं मिले हैं। फिलहाल कयास यही है कि दोनों की माैत रूम हीटर की वजह से दम घुटने से हुई है। पुलिस की जांच व पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही दोनों की मौत के कारणों का खुलासा होगा।

Haryana News: थर्मल पावर प्लांट की वजह से उजड़ रहा रतनपुरा गांव, दो साल से ना आई बारात, ना गई विदाई!
Haryana News: थर्मल पावर प्लांट की वजह से उजड़ रहा रतनपुरा गांव, दो साल से ना आई बारात, ना गई विदाई!

Back to top button