हरियाणा

हरियाणा में सीआईए स्टाफ पर जानलेवा हमला, जानिए क्या है पूरा मामला

सत्य खबर, बहादुरगढ़ ।

बहादुरगढ़ के गांव सांखोल में मंगलवार रात रोहतक-दिल्ली रोड पर सीआईए स्टाफ के जवानों पर कार चढ़ाकर उनकी हत्या करने की कोशिश की गई। इस दौरान एक एएसआई ने गोली चलाकर अपनी जान बचाई। लेकिन बदमाश भागने में कामयाब हो गया। सेक्टर-6 थाना पुलिस ने अज्ञात चालक के खिलाफ हत्या के प्रयास समेत विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है।

Weather Update
Weather Update : हरियाणा समेत देशभर में आज कैसा रहेगा मौसम, यहां देखें IMD का ताजा पूर्वानुमान

शिकायतकर्ता एसआई रामअवतार के अनुसार वह सीआईए बेरी में तैनात हैं। मंगलवार रात वह एक केस की जांच के लिए गांव सांखोल में थे। इस दौरान सूचना मिली कि रोहतक की तरफ से टेंपरेरी नंबर की एक स्विफ्ट कार आएगी। इसमें एक संदिग्ध किस्म का युवक सवार है।

इस सूचना के बाद उन्होंने एएसआई मुकेश और एचएचसी मदनपाल के साथ रोहतक-दिल्ली रोड पर चेक पोस्ट लगा दी। उन्होंने बताया कि चेकिंग के दौरान हमने एक स्विफ्ट कार को रोका। चालक ने कारण पूछा तो हमने कहा कि हम पुलिस कर्मचारी हैं, हमें आपकी कार चेक करनी है।
चेकिंग की बात सुनते ही उसने तेज गति से कार को रिवर्स किया और फिर उसे आगे की तरफ भगाने लगा। हमने उसे रोकने की कोशिश की लेकिन उसने आगे खड़े हमारे साथी मुकेश और मदनपाल को जान से मारने की नीयत से टक्कर मारने की कोशिश की। मुकेश ने अपनी सर्विस पिस्टल से गोली चलाई और किसी तरह खुद का बचाव किया। इसके बाद बदमाश बहादुरगढ़ की तरफ भाग गया। अगर एएसआई मुकेश ने आत्मरक्षा में गोली नहीं चलाई होती तो जान का नुकसान हो सकता था।

Haryana Electricity : हरियाणा में बिजली उपभोक्ताओं को बड़ा झटका, अब प्रति यूनिट देने होंगे इतने रुपये; जेब होगी ढीली
Haryana Electricity : हरियाणा में बिजली उपभोक्ताओं को बड़ा झटका, अब प्रति यूनिट देने होंगे इतने रुपये; जेब होगी ढीली

उधर, मामले की जानकारी मिलने के बाद इलाके की पुलिस हरकत में आ गई। पूरी रात आरोपी की तलाश जारी रही लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। फिलहाल सेक्टर 6 थाने में शिकायत के आधार पर धारा 307, 279, 186, 353 आदि के तहत केस दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। कहा जा रहा है कि जल्द ही आरोपी को ढूंढकर गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Back to top button