ताजा समाचार

पंजाब के EX.DY.CM सुखबीर बादल पर जानलेवा हमला,सुरक्षा कर्मियों की सतर्कता से हमलावर पकड़ा। जानिए कहां कैसे घटी घटना।

 

सत्य ख़बर,चंडीगढ़,

पंजाब की अमृतसर में बुधवार को पंजाब के पूर्व डिप्टी CM सुखबीर सिंह बादल पर फायरिंग हुई है। सुखबीर बादल गोल्डन टेंपल के गेट पर सेवादार बनकर बैठे थे। डेरा सच्चा सौदा के मुखी राम रहीम को माफी देने को लेकर सिखों की सर्वोच्च अदालत अकाल तख्त ने उन्हें यह सजा दी है।

वारदात के वक्त हमलावर ने जैसे ही उन पर गोली चलाई उसी समय सिविल वर्दी में तैनात उनके सुरक्षाकर्मियों ने उसका हाथ पकड़कर ऊपर उठा दिया। जिससे गोली गोल्डन टेंपल की दीवार पर जा लगी। इससे सुखबीर बादल बाल-बाल बच गए।

इसके बाद हमलावर ने भागने की कोशिश की, लेकिन पुलिसकर्मियों ने उसे पकड़ लिया। सुखबीर बादल को तुरंत सुरक्षा घेरे में ले लिया गया। गोल्डन टेंपल के बाहर भी सुरक्षा कड़ी कर दी गई है।

सुखबीर पर हमला करने वाला आरोपी गुरदासपुर के डेरा बाबा नानक का रहने वाला नारायण सिंह चौड़ा है। वह सिख संगठन दल खालसा का मेंबर है। वारदात के बाद पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत भुल्लर गोल्डन टेंपल पहुंचे। उन्होंने बताया कि आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है।

वहीं अकाली नेता डॉ. दलजीत चीमा ने कहा कि गुरदासपुर से कांग्रेस सांसद सुखजिंदर रंधावा का साथी मार्केट कमेटी का चेयरमैन है। गोली चलाने वाला व्यक्ति चेयरमैन के साथी का भाई है।

 

पंजाब के पूर्व डिप्टी सीएम सुखबीर बादल पर कैसे कहा हुआ हमला

Delhi Oxidation Plant: 85 करोड़ की बर्बादी या घोटाला? तिमारपुर प्लांट की हालत देख चौंके जल मंत्री
Delhi Oxidation Plant: 85 करोड़ की बर्बादी या घोटाला? तिमारपुर प्लांट की हालत देख चौंके जल मंत्री

 

1.गोल्डन टेंपल में माथा टेकने के बहाने आया हमलावर

सुखबीर बादल के गोल्डन टेंपल में होने की वजह से उनके सुरक्षाकर्मी सतक थे। हमलावर नारायण सिंह चौड़ा दल खालसा का मेंबर है। उस पर 1984 में आतंकवाद के दौर सक्रिय रहने और चंडीगढ़ बुड़ैल जेल ब्रेक जैसे आरोप रहे हैं। बुधवार को वह गोल्डन टेंपल में माथा टेकने के बहाने आया।

 

2.सुरक्षाकर्मियों की पहले से नजर थी

सुखबीर के सुरक्षाकर्मियों को भी इसकी भनक लग गई। उन्होंने चौड़ा पर नजर रखी। चौड़ा पहले वहां घूमता रहा। इसके बाद वह धीरे-धीरे गोल्डन टेंपल के गेट की तरफ बढ़ा, जहां सुखबीर बादल व्हीलचेयर पर बैठकर सेवादार की ड्यूटी कर रहे थे।

 

3.चंद कदम की दूरी पर जैकेट से पिस्टल निकाल फायर किया

जब उसकी सुखबीर बादल से दूरी चंद मीटर की रह गई तो उसने अपनी जैकेट से पिस्टल निकाली और सुखबीर पर निशाना साधकर फायरिंग करने लगा। सुखबीर के सुरक्षाकर्मी उस पर पहले से नजर रख रहे थे। उन्होंने उसका हाथ पकड़कर ऊपर उठा दिया। जिससे गोली गोल्डन टेंपल की दीवार पर लगी। इसके बाद पुलिस कॉन्स्टेबल रछपाल सिंह और परमिंदर सिंह ने आरोपी को पकड़ लिया।

Neeraj Chopra: पेरिस में सिल्वर के बाद अब टोक्यो में गोल्ड की तलाश, तैयार हैं नीरज!
Neeraj Chopra: पेरिस में सिल्वर के बाद अब टोक्यो में गोल्ड की तलाश, तैयार हैं नीरज!

 

आरोपी गोल्डन टेंपल के भीतर जाने के बहाने धीरे-धीरे चलते हुए आया। गेट के पास ही सुखबीर बादल बैठे हुए हैं।

आरोपी गोल्डन टेंपल के भीतर जाने के बहाने धीरे-धीरे चलते हुए आया। गेट के पास ही सुखबीर बादल बैठे हुए हैं।

सुखबीर बादल के करीब पहुंचते ही उसने जैकेट के भीतर से पिस्टल निकाली।

सुखबीर बादल के करीब पहुंचते ही उसने जैकेट के भीतर से पिस्टल निकाली।

पिस्टल निकालते ही सुखबीर बादल के साथ खड़े सुरक्षाकर्मी ने उसका हाथ ऊपर की ओर उठा दिया, और गोली दीवार पर जा लगी। तुरंत ही बादल के अन्य सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें घेरे में ले लिया।

पिस्टल निकालते ही सुखबीर बादल के साथ खड़े सुरक्षाकर्मी ने उसका हाथ ऊपर की ओर उठा दिया, और गोली दीवार पर जा लगी। तुरंत ही बादल के अन्य सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें घेरे में ले लिया। तथा हमलावर को दबोच लिया।

Back to top button