हरियाणा

हरियाणा : एसडीएम पर जानलेवा हमला,जानिए कहां का और क्या है मामला

Deadly attack on SDM, know where and what is the matter

सत्य खबर, अंबाला । अंबाला में अवैध खनन का निरीक्षण करने गए एसडीएम की गाड़ी को टक्कर मारने की कोशिश की गई। नारायणगढ़ एसडीएम ने अपने साथियों के साथ इनोवा गाड़ी का पीछा भी किया। इस दौरान 2 बार एसडीएम की गाड़ी को टक्कर मारने का प्रयास किया गया। यही नहीं, आरोपी ड्राइवर के मोबाइल में अधिकारियों की लोकेशन भी थी।

घटना नारायणगढ़ थाना एरिया की 27/28 मार्च रात 1 बजे की है। हालांकि मामला अधिकारी से जुड़ा होने की वजह से इसे पहले सीक्रेट रखा गया। मगर अब, नारायणगढ़ थाने की पुलिस ने एसडीएम के सिक्योरिटी गार्ड की शिकायत पर इनोवा गाड़ी के मालिक व ड्राइवर के खिलाफ सरकारी काम में बाधा पहुंचाने और हत्या के प्रयास समेत विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया है।

Gurugram News: गुरुग्राम के पटौदी में बदमाशों ने झोपड़ी होटल मालिक की गोली मारकर की हत्या।
Gurugram News: गुरुग्राम के पटौदी में बदमाशों ने झोपड़ी होटल मालिक की गोली मारकर की हत्या।

दरअसल, नारायणगढ़ एसडीएम यश जालूका अपने सिक्योरिटी गार्ड जसबीर सिंह, ड्राइवर सुखदेव सिंह व अभिषेक पिलानिया के साथ अपनी प्राइवेट गाड़ी (HR04G8153) में सवार होकर 27/28 मार्च की रात 1 बजे अवैध खनन का जायजा लेने के लिए गश्त कर रहे थे। इस बीच, एक संदिग्ध इनोवा गाड़ी (HR 70C 3797) दिखाई दी, जिसका उन्होंने पीछा किया।

उन्होंने गांव टोका साहिब गुरुद्वारा के पुल के पास उक्त इनोवा गाड़ी को रोकने की कोशिश की। इस दौरान खनन माफिया की इनोवा गाड़ी ने तेज रफ्तार में कट करते हुए उनकी गाड़ी को टक्कर मारने की कोशिश की।

शिकायतकर्ता ने बताया कि उसके बाद भी आरोपी ड्राइवर अपनी गाड़ी को भगाकर ले गया। वे पीछा करते रहे आरोपी ने अपनी गाड़ी झीड़ीवाला नदी की तरफ उतार ली। उन्होंने आरोपी चालक को बुलाने का प्रयास किया, लेकिन आरोपी ने दोबारा टक्कर मारने का प्रयास किया। वे बाल-बाल बचे। शिकायतकर्ता के मुताबिक, गाड़ी में ड्राइवर के अलावा अन्य व्यक्ति भी बैठे थे। आरोपी गाड़ी को भगाकर ले गए। प्रशासन को इसके पीछे खनन माफिया का हाथ होने का शक है।

Yamunanagar Road accident: डंपर और ट्रैक्टर की टक्कर के बीच कुचला बचपन! जानिए यमुनानगर हादसे की पूरी कहानी
Yamunanagar Road accident: डंपर और ट्रैक्टर की टक्कर के बीच कुचला बचपन! जानिए यमुनानगर हादसे की पूरी कहानी

पुलिस के मुताबिक, आरोपी ड्राइवर के पास अधिकारियों की लोकेशन थी। पुलिस ने आरोपी गाड़ी चालक व अन्य आरोपियों के खिलाफ सरकारी काम में बाधा पहुंचाने,हत्या का प्रयास समेत (धारा 186,353,279,307) विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।

नारायणगढ़ पुलिस थाने के एसएचओ रामपाल सिंह ने बताया कि पुलिस ने गाड़ी नंबर के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है, जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।

Back to top button