Delhi News: BMW से लेकर साइकिल रिक्शा तक शराब के चक्कर में कबाड़ बनीं हजारों गाड़ियां अब होंगी नीलाम

Delhi News: अगर आप शराब के शौकीन हैं और सोच रहे हैं कि किसी दूसरे राज्य से दिल्ली शराब लेकर आएंगे तो ये गलती भारी पड़ सकती है। दिल्ली में ऐसा करना कानून के खिलाफ है और पकड़े जाने पर आपकी गाड़ी जब्त हो सकती है जो फिर कभी नहीं मिलेगी।
सिर्फ एक बोतल की है इजाजत
दिल्ली आबकारी नीति के मुताबिक दूसरे राज्य से दिल्ली में सिर्फ एक बोतल शराब लाने की अनुमति है। अगर इससे ज्यादा शराब पाई गई तो ये गैरकानूनी माना जाएगा। चाहे आप कार से आएं या मेट्रो से एक बोतल से ज्यादा शराब लाना मना है।
हजारों गाड़ियां बनीं कबाड़
दिल्ली में करीब 4500 गाड़ियां जब्त की जा चुकी हैं जो अब अलग-अलग थानों के बाहर खड़ी-खड़ी कबाड़ बन चुकी हैं। इनमें महंगी कारें भी हैं जैसे BMW और मर्सिडीज। ये गाड़ियां शराब की तस्करी या जांच के दौरान पकड़ी गईं थी।
गाड़ी गई तो समझो हमेशा के लिए गई
इन मामलों में गाड़ियों के मालिकों को तो जमानत मिल गई लेकिन गाड़ियां वापस नहीं मिल पाईं। आबकारी विभाग का कहना है कि ये गाड़ियां अब सिर्फ कबाड़ हैं और इन्हें भारत सरकार की एजेंसी के ज़रिये नीलाम किया जाएगा।
अब शुरू होगी कबाड़ की नीलामी
इन गाड़ियों को पिछले 10 साल से न तो छुड़ाया गया और न ही कोई कार्रवाई हुई। अब आबकारी विभाग इन्हें नीलाम करने जा रहा है ताकि थानों के बाहर की जगह खाली हो सके और बेकार पड़ी महंगी गाड़ियां हटाई जा सकें।