हरियाणा

लोकसभा चुनावों को रमजान माह से पहले करवाने की मांग

सत्यखबर नूंह मेवात (ऐ के बघेल) – हरियाणा की 10 लोकसभा सीटों का चुनाव आगामी 12 मई को होने जा रहा है। चुनाव की तारीख तय होने के बाद चुनावी हलचल भी तेज हो गई है। भीषण गर्मी व रमजान माह में होने वाले इस चुनाव का मुस्लिम बहुल इलाके के रहने वाले मुस्लिम समाज के लोग चुनाव आयोग द्वारा निर्धारित की गई तिथि से पहले चुनाव करवाने की मांग कर रहे है। क्षेत्र के लोग निर्धारित चुनाव की तिथि से खुश नहीं है। एक ओर जहां मुस्लिम मतदाता चुनाव की निर्धारित तिथि का ऐतराज कर रहे हैं वहीं मुस्लिम उम्मीदवार भी चुनाव तिथि में संशोधन करने की मांग कर रहे है।

आगामी 4 मई से रमजान माह शुरू हो रहा है। ऐसे में मुस्लिम समाज के लोग रमजान माह को देखते हुए चुनाव आयोग द्वारा निर्धारित की गई तिथि को विरोध जता रहे है। समाज के लोगों का है कि चुनाव आयोग 4 मई से पहले प्रदेश में चुनाव करवाए ताकि उन्हें परेशानियों का सामना न करना पड़े। रमजान माह में चुनाव होने से समाज के लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा। दिनभर भूखे-प्यासे होने के बावजूद घंटों तक लाइन में खड़ा होना पड़ेगा।

READ THIS:- लोकसभा चुनाव में हार तय, जनता करेगी चुनाव में दीपेंद्र की तबीयत खराब – मनीष ग्रोवर

रमजान के चलते कई रोजेदार वोट भी नहीं डाल पाएंगे। इन सभी बातों की ओर ध्यान देते हुए चुनाव आयोग को जल्द इस ओर निर्णय लेने की जरूरत है। इलाके के राजनेताओं का कहना है कि चुनाव की तारीख बदलने के लिए जल्द चुनाव आयोग से मिला जाएगा। चुनाव की तारीख में तब्दील करने की मांग की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button