हरियाणा

उपमुख्यमंत्री ने गुरुग्राम में सर छोटू राम सोसाइटी के वार्षिक सम्मेलन में की शिरकत

Deputy Chief Minister attended the annual conference of Sir Chhotu Ram Society in Gurugram

सत्य ख़बर,गुरुग्राम, सतीश भारद्वाज : हरियाणा के उपमुख्यमंत्री श्री दुष्यंत चौटाला ने कहा देश की उन्नति में दीनबंधु सर छोटूराम का प्रमुख योगदान है। देश के कृषि व शिक्षा के क्षेत्र में उनके अमूल्य योगदान को शब्दों में परिभाषित नही किया जा सकता। आज देश की प्रगति में योगदान दे रहा भाखड़ा नांगल डैम सर छोटूराम की सोच ही देन है। उपमुख्यमंत्री आज गुरुग्राम के सेक्टर 32 स्थित दीनबंधु सर छोटू राम एजुकेशनल एंड कल्चरल सोसायटी के वार्षिक सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर संस्था के गणमान्य द्वारा उपमुख्यमंत्री का पगड़ी बांध कर व फूलमालाएं पहना कर उनका अभिनदंन किया गया।

Liquor: हरियाणा के फतेहाबाद में पुलिस की नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, 40 लाख से ज्यादा का अवैध शराब जब्त
Liquor: हरियाणा के फतेहाबाद में पुलिस की नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, 40 लाख से ज्यादा का अवैध शराब जब्त

उपमुख्यमंत्री ने वार्षिक सम्मेलन में दीप प्रज्वलित कर व सर छोटूराम राम की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने उपरांत अपने संबोधन में कहा देश में हुए ग्रीन व व्हाइट रेवेलुशन के बाद वर्तमान में ब्लू रेवेलुशन में हरियाणा व पंजाब राज्य अपनी मजूबत उपस्थित दर्ज करा रहे है तो यह केवल और केवल सर छोटूराम की सोच के कारण ही संभव हुआ है। उन्होंने कहा कि सर छोटूराम सही मायनों में कमरे वर्ग के सच्चे हितेषी थे। यह उनका ही संघर्ष था कि आज किसान खुशहाल है। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि किसान कमरे वर्ग को जागरुक करने के लिए वे जीवनपर्यंत संघर्षरत रहे। आज उनकी प्रेरणा का ही प्रभावित है कि विभिन्न क्षेत्रो में हरियाणा का प्रदर्शन सराहनीय है। उन्होंने कहा कि आज देश की जनसंख्या का मात्र दो प्रतिशत प्रतिनिधित्व कर रहे हरियाणा राज्य से नीट, एनडीए सहित संघ लोक सेवा आयोग जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं में युवा मजबूती से अपनी उपस्थिति दर्ज करा रहे हैं।

KMP Expressway
KMP Expressway पर अब सफर करना होगा महंगा, टोल दरों में हुई बढ़ोत्तरी 

Back to top button