हरियाणा

गारमैंट एसोसिएशन ने की शहीद जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित

सत्यखबर तरावड़ी (रोहित लामसर) – गारमैंट एसोसिएशन तरावड़ी की एक बैठक का आयोजन गुलाटी फैशन हट तरावड़ी में किया गया। बैठक की अध्यक्षता गारमैंट एसोसिएशन तरावड़ी के अध्यक्ष यशपाल गुलाटी ने की। जिसमें सभी पदाधिकारियों ने हिस्सा लेकर पुलवामा के आंतकी हमले में शहीद हुए जवानों को सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित की और आंतकी हमले में घायल हुए जवानों के जल्दी ही स्वस्थ होने की कामना भी की। सभी पदाधिकारियों ने दो मिनट का मौन रखकर हमले में शहीद हुए जवानों की आत्मिक शांति की कामना की।

बृज भूमि होडल में विकास की नई लहर, सीएम सैनी ने खोला योजनाओं का पिटारा, 10 करोड़ की परियोजनाओं का उद्घाटन
बृज भूमि होडल में विकास की नई लहर, सीएम सैनी ने खोला योजनाओं का पिटारा, 10 करोड़ की परियोजनाओं का उद्घाटन

इस दौरान गारमैंट एसोसिएशन तरावड़ी के अध्यक्ष यशपाल गुलाटी ने कहा कि आंतकवादियों द्वारा धोखेबाजी से किए गए हमले से भारत देश को बहुत बड़ी क्षति पहुंची है। केंद्र सरकार को अब पाकिस्तान के खिलाफ कड़ा रुख अख्तैयार करना चाहिए। यशपाल गुलाटी ने कहा कि अब समय सोचने का नही है, अब सिर्फ बदला लेने का है। हम सभी भारतीयों को एकजुट होकर आंतकवाद के खिलाफ लडऩा होगा। बैठक में कुलदीप गुलाटी, एस.पी. गुलाटी, सोनू, मोनू, सन्नी अरोड़ा, यश रहेजा, दीपक अनेजा, संजय सेतिया, मनोज, बलविंद्र, अजीत बजाज समेत गारमैंट एसोसिएशन तरावड़ी के सभी पदाधिकारी मौजूद रहे।

दिल्ली का पानी बना सियासत का मुद्दा: प्रवेश वर्मा ने AAP पर लगाया बड़ा आरोप
दिल्ली का पानी बना सियासत का मुद्दा: प्रवेश वर्मा ने AAP पर लगाया बड़ा आरोप

Back to top button