हरियाणा

75 लाख रूपये से हो रहा मांडीखुर्द गांव का विकास – जसबीर देशवाल

सत्यखबर पिल्लूखेड़ा (ब्यूरो रिपोर्ट) – पिल्लूखेड़ा ब्लाॅक का पिछड़ापन दूर करने के लिए हर गांव में सड़क, बिजली, पीने के पानी व ग्रामीण विकास जैसी बुनियादी सुविधाओं पर तेजी से काम हो रहा है। हर गांव को लिंक रोड से जोड़ा जा रहा है ताकि गांव के हर घर तक आवश्यक सुविधाएं पहुंचाई जा सकें। यह बात विधायक जसबीर देशवाल ने उपमंडल के गांव मांडीखुर्द में विकास परियोजनाओं के उदघाटन के दौरान कही। सरपंच सुमन देवी व अन्य मौजिज लोगो ने विधायक जसबीर देशवाल का गांव पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया।

विधायक जसबीर देशवाल ने हरिजन चौपाल के नव निर्माण, जनरल चौपाल के हाल और नवनिर्मित पक्की गलियों जैसे कई विकास कार्यो का उदघाटन किया। विधायक जसबीर देशवाल ने बताया कि मांडीखुर्द गांव में करीब 75 लाख 73 हज़ार रूपये के विकास राशि आ चुकी है। उन्होंने कहा कि मांडीखुर्द गांव में तेईस लाख राशि का गहरा ट्यूबवेल से गांव को साफ़ पानी मिलेगा । पिल्लूखेड़ा व सफीदों ब्लॉकों के गांव में पानी की समस्या को दूर करने के लिए 42 गहरे ट्यूबवेल लगवाये जा रहें है।

Ambala Crime: एक चेतावनी बनी मौत की वजह, दोस्त की बहन को छेड़ना पड़ा इतना भारी कि जान चली गई
Ambala Crime: एक चेतावनी बनी मौत की वजह, दोस्त की बहन को छेड़ना पड़ा इतना भारी कि जान चली गई

उन्होने कहा कि चार साल पहले सफीदों हलके का पिछड़ापन मुझे विरासत में मिला था। मुख्यमंत्री मनोहर लाल के मार्गदर्शन से आज सफीदों हलका विकास की दौड़ में सबसे आगे चल रहा है। उन्होने कहा कि सफीदों हलके के विकास पर अबतक पांच सौ करोड़ रूपये खर्च हो चुके है। उन्होंने कहा कि सड़क निर्माण के मामले में सफीदों का स्थान पहला है। इस योजना में अब तक करीब 41 नई सड़कों का निर्माण हो चुका है। कार्यक्रम के अंत में मांडीखुर्द की पंचायत ने विधायक जसबीर देशवाल को एक मांगपत्र सौंपा। उन्होने सभी मांगों पर त्वरित कार्रवाई कर पूरा करने का भरोसा दिया।

कार्यक्रम में कर्ण सिंह सरपंच, बलवा सिंह, बीरू सिंह, खुजान सिंह, सतपाल, महाबीर एक्स सरपंच,हरिचन्द, गुलजारी, सुरेश, सशपाल, लाल सिंह, तारा सिंह, कर्म सिंह, बलजीत, राजकुमार, सुरजमल, कप्तान, भुप सिंह, सूरजा नम्बरदार , तेलु, सतबीर, बलबीर सरपंच गांगौली, राममेहर सरपंच, कर्ण सिंह सरपंच, दिलबाग कुण्डू, संदीप डांगी, संतलाल जांगलान, जगबीर रजाना, अक्षय जे.ई., हरविन्द्र सरपंच, जोगिन्द्र शर्मा, महेन्द्र सिंह, रणबीर, चन्दगी राम,चांद राम शर्मा, जयभगवान जोगी, सुनली, कर्म सिंह, शमशेर सिंह उपस्थित थे।

Amitabh Bachchan Post: चुप्पी के बाद बोले शहंशाह – अमिताभ ने ऑपरेशन सिंदूर और सेना को दी सलामी
Amitabh Bachchan Post: चुप्पी के बाद बोले शहंशाह – अमिताभ ने ऑपरेशन सिंदूर और सेना को दी सलामी

Back to top button