हरियाणा

बौद्धिक स्वास्थय की गहराई के साथ जुड़े हैं प्रत्येक खेल – नितेश गुप्ता

सत्यखबर तरावड़ी (रोहित लामसर) – बुद्धा ग्रुप ऑफ इंस्टीच्यूट रंबा में क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बुद्धा गु्रप के निदेशक नितेश गुप्ता ने बतौर मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की। प्रतियोगिता में बुद्धा ग्रुप के आर्कटैक्चर, मैनेजमैंअ, एजुकेशन, हायर एजुकेशन समेत सभी विभागों के प्रतिभागियों ने हिस्सा लेकर क्रिकेट में बेहतरीन प्रदर्शन किया। टीम का संचालन विभागध्यक्ष रजनीश शर्मा ने किया। एम्पायर की भूमिका आशीष व नीटू ने निभाई।

प्रतियोगिता में एजुकेशन विभाग से मुकेश, कृष्ण, रवि, विशाल व कामर्स विभाग से देवेंद्र, अंकित, साहिल, सुमित, अभिषेक, आकाश व मनीष ने प्रथम स्थान पर कब्जा जमाया। मुख्यातिथि नितेश गुप्ता ने प्रथम टीम के विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया। उन्होंने कहा कि प्रत्येक खेल व्यक्ति के शारीरिक, मानसिक, मनोवेज्ञानिक और बौद्धिक स्वास्थ्य के साथ गहराई से जुड़ा हुआ है। जीवन में यह प्रेरणा, साहस, अनुशासन और एकाग्रता लाता है।

Weather Update
Weather Update : हरियाणा समेत देशभर में आज कैसा रहेगा मौसम, यहां देखें IMD का ताजा पूर्वानुमान

खेलों में क्रिकेट एक बहुत ही लोकप्रिय खेल है। प्रत्येक व्यक्ति को अपने जीवन को स्वस्थ और स्फूर्तिमय बनाए रखने के लिए खेलों को अपने जीवन का हिस्सा बनाना चाहिए। खेलों के माध्यम से विद्यार्थियों के अन्दर छिपी हुई अनेक प्रतिभाएं सामने आती हैं। कॉलेज प्राचार्य डा. मौ. रिजवान ने कहा कि खेल आपसी तनाव को भुलाकर, मित्रता की भावना को विकसित करता है। इस अवसर पर रजनीश शर्मा, डा. देशबन्धू, भाव्या, विनय अवतारे समेत कई स्टाफ सदस्य व बच्चे मौजूद रहे।

Haryana Electricity : हरियाणा में बिजली उपभोक्ताओं को बड़ा झटका, अब प्रति यूनिट देने होंगे इतने रुपये; जेब होगी ढीली
Haryana Electricity : हरियाणा में बिजली उपभोक्ताओं को बड़ा झटका, अब प्रति यूनिट देने होंगे इतने रुपये; जेब होगी ढीली

Back to top button