हरियाणा

1 करोड़ 85 लाख रूपये से हुआ रत्ताखेड़ा गांव का विकास – जसबीर देशवाल

सत्यखबर सफीदों (ब्यूरो रिपोर्ट) – विधायक जसबीर देशवाल ने सफीदों ब्लॉक के रत्ताखेड़ा गांव में विकास परियोजनाओं का उदघाटन किया। गांव के सरपंच प्रतिनिधि संदीप व मौजिज लोगो ने विधायक जसबीर देशवाल का फूलमालाओं के साथ जोरदार स्वागत किया। विधायक जसबीर देशवाल ने कहा कि रत्ताखेड़ा गांव में 1 करोड़ 85 लाख रूपये की विकास राशि आ चुकी है। उन्होने कहा कि रत्ताखेड़ा से कारखाना और रत्ताखेड़ा से खरखरा सड़कों की वर्षों पुरानी मांग को पूरा किया।

इन दोनो सड़कों के निर्माण में करीब डेढ़ करोड़ रूपये खर्च हुए है। इन सड़कों के निर्माण से कई गांवों की दूरी कम हो गई। विधायक जसबीर देशवाल ने बताया कि गांव में लगभग सभी गलियां पक्की हो गई है। पांचाल चौपाल और फिरनी निर्माण ने गांव की शोभा बढ़ा दी। उन्होने कहा कि पिछले चार साल के दौरान सफीदों हलके में करीब 500 करोड़ रूपये के विकास कार्य हुए है। बिजली, पानी, सड़क और ग्रामीण विकास पर सबसे ज्यादा विकास राशि खर्च हई है।

गुरुग्राम में NH48 पर दिल्ली के स्कॉर्पियो सवार दबंगों ने सॉफ्टवेयर डेवलपर को डंडों से पीटा,11 लाख की बाइक तोड़ी
गुरुग्राम में NH48 पर दिल्ली के स्कॉर्पियो सवार दबंगों ने सॉफ्टवेयर डेवलपर को डंडों से पीटा,11 लाख की बाइक तोड़ी

उन्होने कहा कि सफीदों का पिछड़ापन विरासत में मिला था लेकिन मुख्यमंत्री मनोहर लाल के सहयोग से आज सफीदों हलका विकास की दौड़ में सबसे आगे है। उन्होने पिछले विधायकों को चुनौती देते हुए कहा कि सभी को मीडिया के मंच पर अपने अपने विकास कार्यों का ब्योरा लाना चाहिए और जनता के समक्ष हिसाब देना चाहिए। विधायक जसबीर देशवाल ने कहा कि विधायक को विकास कार्यों की कसौटी पर ही परखा जाना चाहिए।

जनता को वोट डालने से पहले नेताओं के विकास कार्यों का तुलनात्मक मूल्यांकन करना चाहिए। विधायक जसबीर देशवाल ने कहा कि हरियाणा सरकार की नीतियों से आम जनता खुश नजर आ रही है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल पूरे प्रदेश को अपना परिवार मानते है और क्षेत्रवाद, जातिवाद और परिवारवाद से उपर उठकर एकसमान विकास करवा रहें है।

Haryana News: ससुरालवालों की जिद और आरोपों से तंग आया डॉक्टर, अब पुलिस ढूंढ रही है उसे
Haryana News: ससुरालवालों की जिद और आरोपों से तंग आया डॉक्टर, अब पुलिस ढूंढ रही है उसे

आज के कार्यक्रम में बीडीपीओ जीतेन्द्र शर्मा, पंचायती राज एसडीओ कृष्ण पाटिल, भीमा नंबरदार, हरि किशन, सतबीर, रणधीर, हुकमचंद, रामकरण, सुशील सैनी, वीरा सैनी, महेन्द्र, सरदार निर्मल सिंह, नरेश हुडा, तेलूराम देशवाल, रमेश मलिक, बिजेन्द्र कुंडू, नीरज इत्यादि लोग मौजूद थे।

Back to top button