हरियाणा

किसान आंदोलन के बीच दाता सिंह -खनौरी बॉर्डर पहुंचे डीजीपी

DGP reached Data Singh-Khanauri border amid farmers movement

सत्य खबर ,जींद। हरियाणा के पुलिस डीजीपी शत्रुजीत कपूर ने किसान संगठनों के दिल्ली कूच के दृष्टिगत कानून व्यवस्था के संबंध में जींद-पंजाब बॉर्डर के साथ लगते दाता सिंह-खनौरी बॉर्डर का निरीक्षण किया।

Haryana Roadways Electric Bus Stand: हरियाणा के इस जिले में बन रहा इलैक्ट्रिक बस स्टैंड, जानिए कब बनकर होगा तैयार?

डीजीपी द्वारा दाता सिंह -खनौरी बॉर्डर को चेक करते हुए पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों की बैठक लेते हुए उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश दिए। डीजीपी ने इस दौरान सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को पूरी कर्मठता के साथ सुदृढ़ कानून-व्यवस्था कायम रखने के लिए प्रेरित किया। इस दौरान उन्होंने किसान संगठनों द्वारा किए जा रहे प्रदर्शन की स्थिति के बारे में भी अधिकारियों से चर्चा की। उन्होंने कहा कि जिले में किसी भी रूप से कानून व्यवस्था प्रभावित नहीं होनी चाहिए, इसके लिए समुचित प्रबंध सुनिश्चित करें। किसी भी सूरत में किसी को कानून व्यवस्था बाधित करने की अनुमति नहीं दी जा सकती।

कानून का सम्मान सर्वोपरि : शुत्रजीत कपूर

Haryana Weather Update: हरियाणा में गर्मी नें हाल किया बेहाल, 39 डिग्री से ऊपर पहुंचा पारा

उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में सभी को अपनी बात रखने का अधिकार है, लेकिन कानून का सम्मान सर्वोपरि है। कानून व्यवस्था खराब करने वालों के खिलाफ नियमानुसार कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। इस दौरान अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक हिसार रेंज एम रवि किरण, एसपी सुमित कुमार, एसपी नूंह नरेंद्र बिजारणिया, सहित कई पुलिस के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

Back to top button