भारत से भूटान तक दौड़ेगी सीधी ट्रेन, 3,500 करोड़ रुपये का आएगा खर्च
देश में रोड कनेक्टिविटी के साथ-साथ सरकार नई रेल लाइनों का जाल बिछाने पर भी काम कर रही है। इसी बीच अब दो देशों को जोड़ने के लिए सरकार सीधी रेल सेवा शुरू करने जा रही है।

देश में रोड कनेक्टिविटी के साथ-साथ सरकार नई रेल लाइनों का जाल बिछाने पर भी काम कर रही है। इसी बीच अब दो देशों को जोड़ने के लिए सरकार सीधी रेल सेवा शुरू करने जा रही है। जी हां…अब आप जल्द ही रेल से हिमालयी देश भूटान भी जा सकेंगे। भारत और भूटान के बीच पहली रेलवे लाइन बनने जा रही है।
कहां से जुड़ेगा भूटान
जानकारी के अनुसार भारत और भूटान को जोड़ने वाली रेलवे लाइन असम के कोकराझार जिले को भूटान के गेलेफू शहर से जोड़ेगी। इस रेल परियोजना के निर्माण में करीब 3,500 करोड़ रुपये के खर्च होने की बात की जा रही है।
भारत-भूटान रेल कितनी लंबी?
जानकारी के अनुसार इस प्रस्तावित रेल लाइन की लंबाई 69.04 किलोमीटर होगी। यह असम के कोकराझार से शुरू होकर भूटान के गेलेफू तक जाएगी। इस महत्वाकांक्षी परियोजना की डीपीआर (Detailed Project Report) तैयार हो गई है। इसे मंजूरी के लिए भेज दिया गया है। इससे परियोजना के शुरू होने की उम्मीद बढ़ गई है।
जानें कितने स्टेशन बनेंगे
इस प्रोजेक्ट में छह नए स्टेशन बनाए जाएंगे। ये स्टेशन बालाजान, गरूभाषा, रूनीखाटा, शांतिपुर, दादगिरी और गेलेफू में होंगे। इसके अलावा, दो बड़े पुल, 29 प्रमुख पुल, 65 छोटे पुल, एक रोड ओवर-ब्रिज, 39 रोड अंडर-ब्रिज और 11 मीटर लंबे दो पुल बनाए जाएंगे।