राष्‍ट्रीयवायरल

डीएम के नेता और अभिनेता की कोरोना से मौत, प्रधानमंत्री ने जताया अफसोस।  

 

DM leader and actor dies of Corona, Prime Minister expresses regret. 

सत्य खबर, तमिलनाडु-

तमिलनाडु (चेन्नई ) कोरोना लाखों लोगों को मौत की नींद सुलाने के बाद एक बार फिर पैर पसारने लगा है, जी हां कोरोना ने भारत में दस्तक दे दी है, और अमूमन देश के हर राज्य में कोई न कोई इस बीमारी से ग्रसित होते दिखाई दे रहा है, गुरुवार को डीएम के नेता और फिल्म अभिनेता विजयकांत का कोरोना से दुखद निधन हो गया।

Narcotics Control Bureau: मुंबई से ऑस्ट्रेलिया तक छुपा था 200 ग्राम कोकीन का राज! NCB ने खोला बड़ा नेटवर्क
Narcotics Control Bureau: मुंबई से ऑस्ट्रेलिया तक छुपा था 200 ग्राम कोकीन का राज! NCB ने खोला बड़ा नेटवर्क

 

 

एक्टर से नेता बने डीएमके चीफ कैप्टन विजयकांत का तमिलनाडु में निधन हो गया।विजयकांत कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद वेंटिलेटर सपोर्ट पर थे।

 

Sherpa Tenzing Norgay की जिंदगी एक फिल्मी कहानी! एवरेस्ट की चोटी पर लहराया तेनजिंग का नाम
Sherpa Tenzing Norgay की जिंदगी एक फिल्मी कहानी! एवरेस्ट की चोटी पर लहराया तेनजिंग का नाम

वह चेन्नई के एक अस्पताल में भर्ती थे, वहीं पर 71 साल की उम्र में आज गुरुवार को उनका निधन हो गया। विजयकांत

के पार्थिव शरीर को अस्पताल से उनके आवास पर लाया गया और अंतिम दर्शन के लिए डीएमडीके दफ्तर में रखा गया है। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी विजयकांत के निधन पर अफसोस जताते हुए कहा है कि उनके स्थान को भरपाना संभव नहीं है।

Back to top button