सर्दी ज्यादा होने के चलते हरियाणा में भी बढ़ सकती हैं स्कूलों की छुट्टियां
सत्य खबर, चंडीगढ़।
बढ़ती ठंड के बीच हरियाणा, पंजाब व राजस्थान व दिल्ली में स्कूलों की छुट्टियां भी खत्म होने जा रही है। सोमवार से लगभग सभी राज्यों में छुट्टियां खत्म होने जा रही है यानी मंगलवार से चारों राज्यों में स्कूल खुलने हैं पर हरियाणा में कुछ निजी स्कूलों ने सोमवार से स्कूल खुलने के मैसेज जारी किए हैं। इस बात की सूचना मिलने के बाद हरियाणा के शिक्षा विभाग ने प्रदेश के सभी जिला शिक्षा अधिकारियों के नाम पत्र जारी कर शीतकालीन अवकाश के दौरान किसी भी सरकारी या निजी स्कूल के खुलने पर पाबंदी लगाई है। पर अभी तक शिक्षा विभाग ने छुट्टियां बढ़ाने को लेकर किसी भी प्रकार का पत्र जारी नहीं किया है। रविवार को जारी हुए पत्र में सिर्फ इतना कहा गया है कि शीतकालीन अवकाश के दौरान कोई भी सरकारी या निजी स्कूल खुलने नहीं चाहिए।
लेकिन इसी बीच ठंड बढ़ने के साथ-साथ स्कूलों में छुट्टियां बढ़ाने की मांग भी बढ़ने लगी है, क्योंकि सुबह में शाम के वक्त घना कोहरा छाए रहने की वजह से वाहनों के आगमन में ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ता है और निजी स्कूलों में पढ़ने वाले अधिकतर बच्चे स्कूल बसों के माध्यम से ही अपने घर से स्कूल व स्कूल से घर तक का सफर तय करते हैं। यदि कोहरे की स्थिति इसी प्रकार बनी रही तो सरकार व शिक्षा विभाग को या तो स्कूलों की छुट्टियां बढ़ानी पड़ सकती है या फिर स्कूलों के समय में बदलाव किया जा सकता है। हरियाणा में स्कूलों के समय में बदलाव को लेकर शिक्षा विभाग का मंथन चल रहा है।