राष्‍ट्रीय

प्रदेश सरकार ने हाईकोर्ट के डंडे के डर से HSVP प्लाटधारकों को छुट देकर चलाई स्कीम, जानिए कैसे उठाएं लाभ।

सत्य ख़बर,गुरुग्राम, सतीश भारद्वाज:

हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण ने विवादों से समाधान की ओर नाम से नई समझौता योजना इन दिनों चलाई हुई है, जिसका लाभ उठाकर प्लाटधारक अपनी बकाया राशि को न्यूनतम दरों पर जमा करवा सकते हैं। इसकी आखिरी तारीख 14 मई निर्धारित की गई है। इसके अलावा ओसी सर्टिफिकेट लेने के लिए विभाग ने वन टाइम अर्पोच्युनिटी की एक और स्कीम भी लागू की हुई है।

गुरुग्राम में हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण-2 की संपदा अधिकारी बलिना ने यह जानकारी देते हुए बताया कि विवादों से समाधान की ओर नाम से इस नई स्कीम में गुरुग्राम के रिहायशी, कॉमर्शियल, ग्रुप हाउसिंग व इंडस्ट्रियल कैटेगरी के 19 सेक्टरों के 437 प्लाटधारकों को भूमि की बढ़ी हुई दरों में छूट का लाभ दिया गया है। जिसकी राशि करीब 183 करोड़ 52 लाख रूपए की है। इनमें सेक्टर 27, 28, 30, 31, 31-32 ए, 32 39, 40, 42, 43, 45, 46, 51, 52, 54, 55, 55-56, 56 और 57 के प्लाट धारक शामिल हैं। उन्होंने कहा कि ये सभी प्लाटधारक 14 मई, 2025 तक अपनी बकाया राशि को दी गई छूट का लाभ उठाते हुए जमा करवा दें, इसके बाद उनको दोबारा से कोई और मौका नहीं मिलेगा।

Asaduddin Owaisi: ओवैसी का पाकिस्तान पर बड़ा हमला! ऑपरेशन बुनयान अल-मर्सूस को बताया झूठा
Asaduddin Owaisi: ओवैसी का पाकिस्तान पर बड़ा हमला! ऑपरेशन बुनयान अल-मर्सूस को बताया झूठा

संपदा अधिकारी बलिना ने बताया कि जमीन के रेट बढ़ाए जाने के कारण गुरुग्राम में एचएसवीपी के कई भूखंड मालिकों की ओर बकाया राशि है, जो कि जमा नहीं हुई है। इसी मामले के समाधान के लिए यह नई स्कीम आनलाइन शुरू की गई है। स्थानीय प्लाटधारक अपनी प्रोपर्टी की आईडी व पासवर्ड का प्रयोग करते हुए हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के पोर्टल पर आवेदन कर इस स्कीम का लाभ उठा सकते हैं। जिसमें उनकी ओर बकाया राशि और दिए गए छूट के लाभ को भी दर्शाया गया है। यह स्कीम उन लोगों के लिए है, जिन्होंने पहले इस प्रकार की किसी स्कीम का लाभ ना उठाया हो।

उन्होंने बताया कि एचएसवीपी के पोर्टल पर वन टाइम अर्पोच्युनिटी की एक और स्कीम भी है। जिन रिहायशी, ग्रुप हाउसिंग या औद्योगिक प्लाटधारकों ने बगैर ओसी सर्टिफिकेट लिए बिल्डिंग पर कब्जा ले लिया है, वे 31 मार्च, 2025 तक इस स्कीम में शामिल हो सकते हैं। उनको ओसी सर्टिफिकेट जारी कर दिया जाएगा।

वहीं विभागीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गत दिनों गुरुग्राम के तीन दफ्तर एक पीड़ित को मुआवजा न देने पर हाई कोर्ट के आदेश की अब मानना करने पर कड़ा रुख अपनाते हुए सील लगवा कर कुर्की करने के आदेश दिए थे। जिससे एचएसवीपी सेक्टर 14 गुरुग्राम के चार ऑफिसों को सील किया गया था। जिससे हरियाणा सरकार की जमकर किरकिरी हुई थी। इस तरह का आगे कोई दुसरा मामला हाईकोर्ट नहीं पहुंचे उच्च अधिकारियों ने मीटिंग कर प्लाट धारकों को स्कीम लागू कर राहत देने के निर्देश दिए हैं।

India Pakistan War: पाकिस्तान के बठिंडा एयरफील्ड को नष्ट करने का दावा झूठा साबित! PIB ने खोली सच्चाई
India Pakistan War: पाकिस्तान के बठिंडा एयरफील्ड को नष्ट करने का दावा झूठा साबित! PIB ने खोली सच्चाई

Back to top button