हरियाणा

निगम चुनाव गुरुग्राम में आरक्षित सीटों को बढ़ाने से मिली निराशा में बैठक कर अगली रणनीति बनाई। 

 

सत्य ख़बर,गुरुग्राम,सतीश भारद्वाज:

डॉ बी आर आंबेडगर भवन सैक्टर 4 में रिटायर्ड IRS अधिकारी जितेंद्र कुमार की अध्यक्षता में एक बैठक की गई।

इस बैठक में दलित समाज सभी लोगों ने भाजपा को संविधान विरोधी/आरक्षण विरोधी एवं दलित विरोधी बताया कि प्रदेश भाजपा के हरियाणा प्रदेश मुख्यमंत्री माननीय नायब सिंह सैनी से मिलने के बाद दलित समाज बहुत निराश हुआ है सभी ने सामूहिक रूप इसकी कड़ी भर्त्सना की इससे दलित समाज में बहुत रोष व्याप्त है।

Haryana Kisan News
Haryana Kisan News: हरियाणा के किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी, हरियाणा सरकार ने लिए ये बड़ा फैसला

प्रताप सिंह कदम ने ये भी बताया कि इस बैठक को संबोधित करते दलित समाज समस्त नेताओं ने सामूहिक रूप से कहा कि भाजपा का इतिहास हमेशा संविधान विरोधी/ आरक्षण विरोधी एवं दलित विरोधी रहा है।

बैठक में भाजपा की दलित विरोधी सरकार के मुख्यमंत्री माननीय नायब सिंह सैनी जी नगर निगम गुरुग्राम में नहीं बल्कि लगभग पूरे हरियाणा के नगर निगमों में दलित समाज को सीटें कम कर बाबा साहब डॉ बी आर आंबेडगर जी द्वारा भारतीय संविधान में दी गए आरक्षण कोटे की व्यवस्था को खत्म कर भारतीय संविधान को खत्म करना चाहती हैं। वहीं इस बैठक में सभी दलित समाज के सगठनों के प्रतिनिधियों नई सामूहिक रूप से फैसले लेते हुआ कहा की नगर निगम गुरुग्राम  के वार्डो में कम की गई सीटों की लड़ाई को दलित समाज के लोग  कोर्ट से लेकर रोड तक पूरी ताकत मजबूती से लड़ेगे और भाजपा को जड़ से उखाड़ने के लिए भाजपा मेयर प्रत्याशी सहित सभी सभी सीटों पर भाजपा पार्षद प्रत्याशियों को हराने का काम करेगी।

बैठक में चुनाव के लिए बीस सदस्य टीम का भी गठन किया गया जो आगे बैठकें कर हर वार्ड में टीमें गठित कर भाजपा के सभी प्रत्याशियों को हराने का काम भी करेगी।

इस बैठक में दलित समाज के सामाजिक/धार्मिक/ राजनैतिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। जिसमें डॉ श्याम लाल जी,संतलाल जोतरिवाल जी,रतन सिंह बडगूजर जी, लिखी रामजी, जयभगवान जी, जगबीर फुलिया जी, ओपी कायत जी, लिखी राम जी,रण सिंह संभरिया जी, महावीर तवंर जी, चमन लाल सौदा जी, डॉ के लाल जी,ओम प्रकाश धनिया जी,के एल तवंर जी,हरी मौर्या जी,अरुण सोलंकी जी,राधे श्याम सहित अन्य बुद्धिजीवियों व सामाजिक कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Haryana News:
Haryana News: हरियाणा में अनिल विज का बड़ा धमाका, अंबाला को दी इतने करोड़ की सौगात

Back to top button