वायरल

होटल में खुफिया कैमरे के डर से महिला ने लगाया गजब का जुगाड़, देखकर कहेंगे- वाह क्या दिमाग लगाया…

जब भी कोई बाहर घूमने जाते हैं तो होटल के रूम बुक करते हैं। लेकिन आए दिन होटल के कमरों को लेकर ऐसी खबरें आती है जिसके बारे में जानकर होटलों में ठहरने वाले लोग परेशान हो जाते हैं।

 

जब भी कोई बाहर घूमने जाते हैं तो होटल के रूम बुक करते हैं। लेकिन आए दिन होटल के कमरों को लेकर ऐसी खबरें आती है जिसके बारे में जानकर होटलों में ठहरने वाले लोग परेशान हो जाते हैं। कई होटलों में खुफिया कैमरे लगे होते हैं जो वहां रुकने वाले प्राइवेट मोमेंट की रिकॉर्डिंग कर लेते हैं और फिर उन्हें वायरल कर देते हैं।

चीन में होटल के कमरे में रूकने लगई लड़की को जब कैमरे का डर लगने लगा तो उसेने ऐसा जुगाड़ खोज लिया जिसे देख आप उस महिला को सैल्यूट करेंगे। इस टेक्नीक को वो लड़कियां सीख सकती है जो अक्सर सोलो -ट्रैवल करती है।

साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक महिला का उपनाम डैंग है जो हेनान प्रांत के लुयैंग शहर की रहने वाली है। हाल ही में महिला ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया जिसमें उसने इस जुगाड़ के बारे में लोगों को बताया।

Bhojpuri Video: खेसारी लाल यादव के गाने ‘जुग जुग जियत रह सईया हो’ ने मचाया धमाल, देखें वीडियो

उसने लिखा कि वो एक होटल में रूकने गई थी जहां से उसे CCTV कैमरे होने का डर सता रहा था। बस इस कारण उसने अपने बिस्तार पर ही एक टेंपररी टेंट तैयार कर लिया और उसी के अंदर सोने लगी।

महिला ने कमरे में लगाया टेंट

महिला ने कहा कि उसने सुना कि होटलों में कई खुफिया कैमरे होते हैं। यहां खुद की रक्षा करना असंभव लगता है। इस बात से उन्हें काफी चिंता हो रही थी।

पहले उन्होंने सोचा था कि वो अपने साथ एक टेंट लेकर जाएगी और उसी में सोया करेगी लेकिन फिर उन्होंने इस विकल्प को ड्रॉप कर दिया। क्योंकि टेंट के दाम काफी ज्यादा थे। इसके बदले उन्होंने बड़ी डस्ट शीट खरीदी, जिन्हें फर्निचर ढकने के लिए इस्तेमाल किया जाता है। इसके साथ ही उन्होंने लंबी रस्सी भी ली।

टेंट बनाने का तरीका सिखाया

उन्होंने टेंट बनाने का तरीका भी सिखाया। रस्सी को किसी ऊंची जगह पर लगाकर उसके ऊपर चादर डाला जा सकता है और चादर को बिस्तर के कोनों पर खोंसा जा सकता है। इस आसान तरीके से टेंट बनाया जा सकता है।

Bhojpuri Video: नीलकमल ने सनी लियोन संग किया जबरदस्त रोमांस, वीडियो हो रहा वायरल

उनका टेंट 1.7 मीटर ऊंचा, 2 मीटर लंबा और 2 मीटर चौड़ा था। डैंग ने अपने वीडियो में होटल का नाम नहीं बताया न ही लोकेशन के बारे में बताया। इसके अलावा उन्होंने ये भी नहीं बताया कि वो जहां गई थीं, वहां वो नौकरी के काम की वजह से गई थीं या फिर घूमने गई थीं।

Back to top button