राष्‍ट्रीय

हरियाणा में भूकंप : सोनीपत के बाद अब पानीपत रहा केंद्र

Earthquake in Haryana: After Sonipat, now Panipat is the center

सत्य खबर, पानीपत ।

हरियाणा में भूकंप से एक बार फिर धरती हिल गई। मंगलवार देर रात आए भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.0 मापी गई है। नेशनल सीस्मोलॉजी सेंटर (NCS) के अनुसार, इसका केंद्र पानीपत रहा है।

Asaduddin Owaisi: ओवैसी का पाकिस्तान पर बड़ा हमला! ऑपरेशन बुनयान अल-मर्सूस को बताया झूठा
Asaduddin Owaisi: ओवैसी का पाकिस्तान पर बड़ा हमला! ऑपरेशन बुनयान अल-मर्सूस को बताया झूठा

also read: ज्ञानवापी परिसर फैसले के बाद बोला मुस्लि पक्ष, ‘हम प्लेट में परोसकर नहीं देंगे मस्जिद’

बीते एक महीने में ही हरियाणा में दूसरी बार भूकंप आया है। इससे पहले भी यहां भूकंप के झटके आते रहे हैं, जिनमें से ज्यादातर की तीव्रता 3.0 से 4.0 के बीच रही है। NCS के अनुसार पानीपत रीजन में मंगलवार-बुधवार रात 12.38.07 पर भूकंप आया था। इसका केंद्र जमीन के अंदर 5 किलोमीटर गहराई में रहा।

हरियाणा में इससे पहले 26 नवंबर को भी भूकंप आया था। उसका केंद्र पानीपत से सटे सोनीपत में था और उसकी तीव्रता भी 3.0 ही थी। तब सुबह 4 बजे के आसपास झटके महसूस किए गए थे. यह भी 5 किलोमीटर की गहराई में था। पृथ्‍वी टैक्टोनिक प्लेटों पर स्थित है, इसके नीचे तरल पदार्थ लावा है। इस पर टैक्टोनिक प्लेट्स तैरती रहती हैं। कई बार ये प्लेट्स आपस में टकरा जाती हैं। तब ऐसे में नीचे से निकली ऊर्जा बाहर की ओर निकलने का रास्‍ता खोजती है, जब इससे डिस्‍टर्बेंस बनता है तो इसके बाद भूकंप आता है।

India Pakistan War: पाकिस्तान के बठिंडा एयरफील्ड को नष्ट करने का दावा झूठा साबित! PIB ने खोली सच्चाई
India Pakistan War: पाकिस्तान के बठिंडा एयरफील्ड को नष्ट करने का दावा झूठा साबित! PIB ने खोली सच्चाई

Back to top button