ताजा समाचार

ईडी का मुक़दमा ख़त्म होने वाला नहीं, ये चाहते हैं आम आदमी पार्टी से जुड़े लोग लंबे समय तक जेल में रहे: डॉ. सुशील गुप्ता

चंडीगढ़, 

आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सुशील गुप्ता ने पार्टी के कम्युनिकेशन हेड विजय नायर के जमानत मिलने पर बयान दिया। उन्होंने कहा कि तथाकथित शराब घोटाले का गुब्बारा फूटने लगा है। सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को जमानत देते हुए कहा था कि इस केस में ट्रायल 5-6 महीने में पूरा हो जाना चाहिए था। लेकिन अभी तक भी ट्रायल पूरा नहीं हुआ है।

Punjab News: इमरजेंसी स्थितियों के लिए चंडीगढ़ ने की खास तैयारियाँ! चंडीगढ़ में होगी मॉक ड्रिल
Haryana News: इमरजेंसी स्थितियों के लिए चंडीगढ़ ने की खास तैयारियाँ! चंडीगढ़ में होगी मॉक ड्रिल

उन्होंने कहा कि विजय नायर की जमानत से ये साफ हो गया है कि ईडी का मुक़दमा ख़त्म होने वाला नहीं है और ईडी चाहती है कि लोग लंबे समय तक जेल में रहें। भाजपा की साजिश बेनकाब हो चुकी है।

उन्होंने कहा कि सत्य और ईमानदारी की जीत हुई है। दिल्ली की जनता के चुने हुए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी जल्द जेल से बाहर होंगे। पूरे देश की जनता आम आदमी पार्टी को खत्म करने की भाजपा की साजिश समझ चुकी है। अरविंद केजरीवाल को झूठे केस में ज्यादा दिन अंदर नहीं रखा जा सकता है। सीबीआई और ईडी के झूठे केस ज्यादा दिन नहीं चलेंगे।

Punjab News: पंजाब में युद्ध जैसी स्थिति के लिए मॉक ड्रिल! नागरिकों को सायरन से दी जाएगी चेतावनी
Punjab News: पंजाब में युद्ध जैसी स्थिति के लिए मॉक ड्रिल! नागरिकों को सायरन से दी जाएगी चेतावनी

उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी के सभी नेता एक एक करके जेल से बाहर आ गए हैं। सत्य परेशान हो सकता है, लेकिन पराजित नहीं हो हो सकता है। आम आदमी पार्टी के देश भर के कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर है। अब काम की राजनीति का समय है, हरियाणा में भी आम आदमी पार्टी की सरकार बनेगी।

Back to top button