चुनाव आयोग ने दिया पंचकूला के डीसी के तबादले का आदेश, जानिए क्यों
सत्य खबर पंचकूला :
हरियाणा के पंचकूला के उपायुक्त सुशील सारवान बदले जाएंगे। संसदीय क्षेत्र वाले गृह जिले में तैनाती होने की शिकायत पर भारतीय चुनाव आयोग ने उन्हें हटाने के ऑर्डर हरियाणा मुख्य सचिव टीवीएसएन प्रसाद को दिए हैं।
अब नए डीसी के लिए सरकार की ओर से पैनल आयोग भेजा जाएगा। इसके बाद ही नए उपायुक्त की तैनाती के ऑर्डर सरकार जारी करेगी। दरअसल सुशील सारवान का गृह जिला अंबाला है और वह अंबाला संसदीय क्षेत्र के पंचकूला जिले में उपायुक्त के पद पर तैनात हैं।
चुनावी प्रक्रिया में उपायुक्त के पास जिला रिटर्निंग ऑफिसर की पावर होती है। सारवान का परिवार सत्तारुढ़ दल से भी जुड़ा हुआ है। सारवान की मां पूर्व में अंबाला के बराड़ा ;मुलानाद्ध विधानसभा क्षेत्र से भाजपा की विधायक रही हैं।
शिकायत में कहा गया था कि नियमानुसार पंचकूला के डीसी का तबादला होना चाहिए। ऐसी ही शिकायत पर गत दिनों सिरसा की भाजपा सांसद सुनीता दुग्गल के आईपीएस पति राजेश दुग्गल का तबादला गुरुग्राम से पुलिस मुख्यालय में किया गया था। इनके अलावा मुख्य सचिव टीवीएसएन प्रसाद और मुख्यमंत्री के मुख्य प्रधान सचिव राजेश खुल्लर की शिकायत भी म्ब्प् से की थी। मुख्य सचिव के पास अभी 3 महत्वपूर्ण विभाग हैं।
हालांकि तीन विभागों का चार्ज होने की शिकायत पर सरकार की ओर से भारतीय चुनाव आयोग को जवाब भेज दिया गया हैए लेकिन अभी आयोग की तरफ से इस मामले में कोई जवाब नहीं आया है।
लोकसभा हो या विधानसभा चुनाव इसमें चुनावी प्रक्रिया में आरओ यानी रिटर्निंग अफसर की अहम भूमिका होती है। वह सीधे तौर से चुनाव से जुड़ा होता हैए जबकि उपायुक्त यानी जिला चुनाव अधिकारी को लेकर आयोग की हिदायत स्पष्ट नहीं दी गई है। यही वजह है कि पंचकूला के उपायुक्त सुशील सारवान के मामले में सरकार ने चुनाव आयोग से स्पष्ट निर्देश मांगा था। अब चुनाव आयोग की ओर से सारवान को हटाने का आदेश दिया जा चुका है।
यह पहली बार है कि लोकसभा चुनाव में भारतीय चुनाव आयोग की ओर से राज्यों को जारी निर्देश में किसी भी अधिकारी व कर्मचारी के तबादले का आधार संसदीय क्षेत्र को बनाया गया है। ऐसे समझिए कि चुनाव के दौरान अफसरों की गृह जिले वाले संसदीय क्षेत्र में तैनाती नहीं की जाएगी। इसी आधार पर ही चुनाव आयोग के पास पंचकूला के डीसी सुशील सारवान सहित कई अफसरों व कर्मचारियों की शिकायतें पहुंच रही हैं।