हरियाणा

Electricity bill : हरियाणा के 27 हजार घरों में होगा अंधेरा! बिजली विभाग की होगी बड़ी कार्रवाई

Electricity bill हरियाणा बिजली विभाग ने सख्ती करना शुरू कर दिया है। बिजली बिल न भरने वाले उपभोक्ताओं के अब कनेक्शन कटने वाले हैं। दक्षिणी हरियाणा बिजली वितरण निगम ने इसकी तैयारी कर ली है। विभाग ने डिफॉल्टर हो चुके बिजली उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटने का फैसला किया है।

राशि नहीं जमा कराने वालों के कनेक्शन काट दिए जाएंगे। महेंद्रगढ़ में दक्षिणी हरियाणा बिजली वितरण निगम के 5 डिवीजनों में करीब 27 हजार बिजली उपभोक्ता डिफाल्टर हैं। जिनकी तरफ विभाग का करोड़ों रुपए बकाया है। इसके लिए विभाग ने टीमें गठित कर दी है। जो डिफॉल्टर हो चुके बिजली उपभोक्ताओं के घर पर जाकर उनसे बिजली बिज की राशि जमा कराएंगी।

गुरुग्राम में NH48 पर दिल्ली के स्कॉर्पियो सवार दबंगों ने सॉफ्टवेयर डेवलपर को डंडों से पीटा,11 लाख की बाइक तोड़ी
गुरुग्राम में NH48 पर दिल्ली के स्कॉर्पियो सवार दबंगों ने सॉफ्टवेयर डेवलपर को डंडों से पीटा,11 लाख की बाइक तोड़ी

दक्षिणी हरियाणा बिजली वितरण निगम के कार्यकारी अभियंता रणबीर सिंह ने बताया कि महेंद्रगढ़ में 5 डिवीजन बनाए गए हैं। जिसमें सिटी, सबर वन, सतनाली सब डिवीजन, बुचावास सब डिवीजन व कनीना सब डिवीजन में आते हैं।

कार्यकारी अभियंता ने कहा कि अगर आपका बिजली बिल ज्यादा आ रहा है तो, आपकी पार्ट टाइम पेमेंट भी करवाई जा सकती है। जिससे आपको किसी प्रकार की कोई असुविधा न हो, आप अपना बिजली का बिल भर सकेंगे। कार्यकारी अभियंता ने कहा कि हमारी आमजन से रिक्वेस्ट है कि वह अपना बिजली का बिल समय पर भर दें अन्यथा उनकी बिजली की सप्लाई काट दी जाएगी।

Haryana News: ससुरालवालों की जिद और आरोपों से तंग आया डॉक्टर, अब पुलिस ढूंढ रही है उसे
Haryana News: ससुरालवालों की जिद और आरोपों से तंग आया डॉक्टर, अब पुलिस ढूंढ रही है उसे

Back to top button