ताजा समाचार

सोमवती अमावस्या पर नदी के घाट पर श्रद्धालुओं का प्रवेश बंद; प्रशासन ने की विशेष व्यवस्था, पुलिस बल तैनात

सत्य ख़बर, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया:

सोमवती अमावस्या के अवसर पर मोक्षदायिनी शिप्रा नदी में स्नान करने और भगवान महाकाल का आशीर्वाद लेने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु उज्जैन पहुंच रहे हैं। ऐसे में आज सुबह से ही शिप्रा नदी में श्रद्धालुओं के स्नान का सिलसिला शुरू हो गया था।

लेकिन इस बार शिप्रा नदी का जल स्तर बढ़ने के कारण नदी के किसी भी घाट पर श्रद्धालुओं को प्रवेश नहीं दिया जा रहा है। दरअसल, उज्जैन, देवास और इंदौर में हो रही लगातार बारिश की वजह से शिप्रा नदी एक बार फिर उफान पर आ गई है। शिप्रा नदी के रामघाट के पास स्थित सारे मंदिर जलमग्न हो गए हैं।

जिसको ध्यान में रखते हुए प्रशासन और पुलिस प्रशासन के अधिकारियों ने श्रद्धालुओं के लिए विशेष व्यवस्था की है। प्रशासन द्वारा घाट की ओर जाने वाले मार्ग पर बैरिकेड्स लगाए गए हैं। वहीं ग्रामीण जनों की सुविधा के लिए सोमकुंड के ऊपर ही फव्वारे लगाकर महिला-पुरुषों के लिए अलग-अलग स्नान की व्यवस्था की गई थी। स्नान के बाद महिला श्रद्धालुओं को वस्त्र बदलने के लिए शामियाने भी लगाए गए हैं। वहीं घाटों पर पुलिस बल भी तैनात किया गया है।

Back to top button