ताजा समाचार

8 बच्चों की दुखद मृत्यु के बाद भी भाजपा सरकार सबक नही ले रही-विधायक नीरज शर्मा

सत्य ख़बर,चण्डीगढ़ ।

विधायक नीरज शर्मा का कहना था कि 11 अप्रैल 2024 को महेंद्रगढ़ में स्कूल बस पलटने से 8 बच्चों की दुखद मृत्यु के बाद भी भाजपा सरकार सबक नही ले रही है। विधायक नीरज शर्मा ने बताया कि हरियाणा प्राइवेट स्कूल फेडरेशन ने 15 अप्रैल को सरकारी अधिकारियों और राजनीतिक दलों से राजनीतिक कार्यक्रमों के लिए निजी स्कूलों की बसों को भेजने के लिए दबाव बनाने की शिकायत दी।

विधायक नीरज शर्मा का कहना था कि महेंद्रगढ़ में इतना बडा हादसा होने के बावजूद भष्ट्र भाजपा सरकार सबक नही ले रही है। 14 अप्रैल को फ़रीदाबाद में एक चुनावी रैली के लिए भाजपा द्वारा लगभग 405 स्कूल बसें ली गईं। भाजपा ने रविवार को फरीदाबाद के बड़खल और तिगांव में दो विजय संकल्प रैलियां आयोजित की थीं। जिसमें निजि स्कूलो की 405 बसो का इस्तेमाल किया गया।

विधायक नीरज शर्मा का कहना था कि आदर्श आचार सहिंता में अगर शासन प्रशासन भष्ट्र भाजपा सरकार की कठपुतली बनकर काम करेगी तो हमारे बच्चो की रक्षा, हमारे अधिकारों की रक्षा कौन करेगा।

विधायक नीरज शर्मा ने अपील करी की कोई भी दल रैली करना चाहता है तो अपने खर्चे पर रैली करे, इन प्राईवेट स्कूल वालों की बसों का इस्तेमाल ना करे, क्योकि जब प्राईवेट स्कूल वालो की बसों का इस्तेमाल होगा तो यह सरकार के सर चढकर बोलेंगे।

विधायक नीरज शर्मा ने बताया कि इसकी शिकायत उ के द्वारा चुनाव आयोग से की है ओर अगर कोई कार्यवाही नही होती तक वह इस मामले को लेकर न्यायालय जाएंगे।

Back to top button