हरियाणा

प्रदेश का हर वर्ग खट्टर सरकार से हो चुका है दुखी : अनुराग ढांडा

सत्य खबर, रोहतक :

आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष अनुराग ढांडा ने वीरवार को पटवारियों की हड़ताल को लेकर खट्टर सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि खट्टर सरकार पटवारियों की मांगों की सुनवाई नहीं कर रही है। प्रदेश सरकार द्वारा सुनवाई न करने के विरोध में पटवारियों ने दो दिन की हड़ताल और बढ़ा दी है। इस वजह से अगले चार दिन लोगों के काम बाधित रहेंगे।

उन्होंने कहा कि पटवारियों की हड़ताल के चलते इंतकाल, गिरदावरी और रजिस्ट्री आदि नहीं हुए। पटवारियों ने चेतावनी दी है कि जब तक उनकी मांग पूरी नहीं होती, विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा। वे लगातार सरकार से वार्ता करने की मांग कर रहे हैं, लेकिन सरकार सुनवाई नहीं कर रही। इस वजह से प्रदेश के हर जिले में रजिस्ट्री और इंतकाल के काम प्रभावित हो रहे हैं।

Haryana
Haryana : हरियाणा में महिला के साथ हैवानियत, पति को जेल से छुड़ाने का झांसा देकर किया दुष्कर्म, पढ़ें पूरी खबर

उन्होंने कहा कि प्रदेश में पटवारी और कानूनगो पिछले एक सप्ताह से हड़ताल पर हैं। प्रदेश के 14 जिलों के 1 लाख 44 हजार फाइलें लंबित हैं। 1678 से ज्यादा जमानत अटक गई है। इसके अलावा 17033 रजिस्ट्री भी अटक गईं। अकेले कुरुक्षेत्र में 100 करोड़ से अधिक का राजस्व अटका हुआ है। वहीं सिरसा में तीन हजार रजिस्ट्रियां, 4500 जमाबंदी के नक्शे, 3000 इंतकाल, 1800 डोमिसाइल, 350 लोन के लिए फाइल के काम नहीं हो पा रहे।

इसी तरह कैथल में आठ दिन में एक हजार रजिस्ट्रियां और जमानत को लेकर 200 लोग प्रभावित हैं। झज्जर में 114 पटवारी व 18 कानूनगों कार्यरत हैं। करीब 2 करोड़ के आसपास का राजस्व को रोजाना नुकसान हो रहा है। 150 के आसपास रोजाना रजिस्ट्रियां होती हैं। इसी तरह करनाल में 4041 रजिस्ट्री, 1842 अन्य प्रमाणपत्र भी लंबित हैं।यमुनानगर में 800 रजिस्ट्रियां प्रभावित हो गई हैं। एक हजार इंतकाल, 1100 के करीब जाति व रिहायशी प्रमाण पत्र, जमानत को लेकर काम प्रभावित हुए हैं।

उन्होंने कहा कि खट्टर सरकार से प्रदेश का हर वर्ग त्रस्त है। इससे पहले आशा वर्कर, आगनवाड़ी वर्कर,  सरपंच से लेकर हर विभाग के सरकारी कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर हड़ताल कर चुके हैं, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है। आम आदमी पार्टी पटवारियों और कानूनगो की लड़ाई में उनके साथ है।

गुरुग्राम में दिल्ली पुलिस के हवलदार को दोस्त ने दिया धोखा
Haryana: गुरुग्राम में दिल्ली पुलिस के हवलदार को दोस्त ने दिया धोखा, किया सुसाइड

 

Back to top button