मनोरंजन

Exclusive: Ashutosh Rana को प्रीति जिंटा के ‘संघर्ष 2’ में शामिल होना पसंद होगा? ने बड़ी बात कही

‘Ranneeti’ के बाद Ashutosh Rana की दूसरी वेब सीरीज ‘Murder in Mahim’ Jio Cinema पर स्ट्रीम हो रही है। इस सीरीज में वह एक पत्रकार की भूमिका निभाते नजर आ रहे हैं. वह अपने इस किरदार को लेकर काफी उत्साहित हैं. करीब 30 साल से इंडस्ट्री में कमाल कर रहे Ashutosh Rana ने अपने करियर में कई दिलचस्प किरदार निभाए हैं। फिल्म ‘Sangharsh’ में उनके द्वारा निभाया गया किरदार ‘लज्जा शंकर पांडे’ को याद करके आज भी रोंगटे खड़े हो जाते हैं। हाल ही में प्रीति जिंटा ने ट्विटर पर कहा था कि वह चाहती हैं कि उनकी एक फिल्म ‘Sangharsh’ का सीक्वल बनाया जाए। प्रीति के इस ट्वीट के बाद फिल्म की निर्देशक तनुजा चंद्रा ने भी कहा कि रीत (प्रीति जिंटा का किरदार) को एक बार फिर स्क्रीन पर देखना बहुत अच्छा होगा। एक्सक्लूसिव बातचीत में हमने Ashutosh Rana से यह भी पूछा कि क्या वह संघर्ष 2 का हिस्सा बनना चाहेंगे? तब उन्होंने कहा था कि वह इस फिल्म का हिस्सा जरूर बनना चाहेंगे.

Ashutosh Rana ने कहा, ”मैं बिल्कुल संघर्ष 2 का हिस्सा बनना चाहूंगा. संघर्ष फिल्म काफी मशहूर है. और इस फिल्म ने मुझे बहुत कुछ दिया है. ये कितना सौभाग्य है कि 25 साल बाद भी ये फिल्म आपकी और दर्शकों की यादों में ताजा है. किसी भी अभिनेता के करियर में तीन-चार ऐसे किरदार होते हैं। जो उन्हें जीवनभर के लिए लोगों की याददाश्त का हिस्सा बना देता है। मैं खुद को भाग्यशाली मानता हूं कि संघर्ष के जरिए मुझे ऐसा किरदार मिला, जो आज भी लोगों की यादों में ताजा है।’

Bhojpuri Song
Bhojpuri Song: भोजपुरी के इस गाने को एक बार देखने से नहीं भरेगा मन, लोग देखने के लिए हुए बेताब

प्रीति ने भी की तारीफ

Ashutosh Rana ने आगे कहा कि अगर कोई टकराव की स्थिति बनती है. और अगर मेकर्स का मानना ​​है कि हमें इस फिल्म में कास्ट किया जाना चाहिए तो हम संघर्ष 2 का हिस्सा जरूर बनना चाहेंगे. बता दें, कुछ दिनों पहले प्रीति जिंटा ने फिल्म संघर्ष की शूटिंग के दौरान अपने अनुभव के बारे में भी बात की थी और कहा कि इस फिल्म की शूटिंग के दौरान उनका पैर टूट गया था. उसका दांत टूट गया था. उसका होंठ भी कटा हुआ था. ये उनके लिए सबसे चुनौतीपूर्ण शूटिंग थी. उन्हें कई बार अस्पताल भी जाना पड़ा. लेकिन जब भी वह इस फिल्म के बारे में सोचती हैं तो उन्हें याद आता है कि इस फिल्म में सभी ने और खासकर Ashutosh ने वाकई कमाल की परफॉर्मेंस दी थी.

Bhojpuri Song
Bhojpuri Song : नीलम गिरी के साथ बेडरूम में रोमांस करने लगे खेसारी तो हसीना हुई मदहोश, नए गाने ने उड़ाया गर्दा

Back to top button