हरियाणा

एचएसएससी सदस्य विजयपाल सिंह ने बेटी की शादी में पेश की अनूठी मिशाल

सत्यखबर सफीदों (महाबीर मित्तल) – हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के सदस्य एडवोकेट विजयपाल सिंह ने अपनी बेटी समीक्षा की शादी समारोह के अवसर पर बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं के नारे सार्थक करते हुए क्षेत्र ही नहीं बल्कि प्रदेश में अनूठी मिशाल कायम की है। अमूमन हर व्यक्ति अपने बेटे की शादी या जन्मदिन पर ही कोई बड़ा सामाजिक या धार्मिक कार्यक्रम करता है लेकिन विजयपाल सिंह ने दकियानुसी ख्याल को दरकिनार करके पूरे क्षेत्र का विशाल भोज तथा गीता पाठ कार्यक्रम का आयोजन किया।

इसके अलावा विजयपाल सिंह ने 551 लोगों को तुलसी के पौधे वितरण करने के साथ-साथ 11 गरीब कन्याओं की शादी व 11 गरीब कन्याओं की पढ़ाई में आर्थिक सहयोग करने का प्रण लिया तथा नगर के कई शिक्षण संस्थानों में बेटी के हाथों आर्थिक सहयोग प्रदान किया, जोकि समाज व क्षेत्र में अपने आप में अनूठी मिशाल है। गीता पाठ में गीता मनीषी महामंडलेश्वर स्वामी ज्ञानानंद महाराज व पटियाला से विशेष रूप से पहुंचे संत बाबा बलबीर सिंह का सानिध्य प्राप्त हुआ। इस अवसर पर संत बाबा जोगा सिंह, बाबा भूपेंद्र सिंह व संत टाट बाबा भी विशेष रूप से विराजमान थे। सभी संतों ने बेटी समीक्षा को आशीर्वाद देते हुए उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

Haryana News: फिर टली उम्मीद! मनचाहे स्कूल में तबादले का सपना अब जून तक स्थगित!
Haryana News: फिर टली उम्मीद! मनचाहे स्कूल में तबादले का सपना अब जून तक स्थगित!

गीता पाठ में हजारों लोगों ने शिरकत करके गीता मनीषी स्वामी ज्ञानानंद महाराज व अन्य संतों का आशीर्वाद प्राप्त किया। अपने संबोधन में गीता मनीषी स्वामी ज्ञानानंद महाराज ने एडवोकेट विजयपाल सिंह को अनूठे आयोजन के लिए बधाई देते हुए कहा कि बेटी तो भाग्यवान के घर पर ही पैदा होती है। बेटी कभी मां-बाप पर बोझ नहीं होती बल्कि वो तो अपने आप में लक्ष्मी स्वरूपा हैं। जो कुछ भी करना है वह परमपिता परमेश्वर को करना है। मनुष्य को अपनी सभी चिंताएं परमेश्वर के हवाले कर देनी चाहिए, वह जो भी कुछ करेगा केवल अच्छा ही करेगा। इंसान को योगेश्वर प्रभू की शरण में ध्यान लगाकर कार्य करने से वह कार्य निर्विघ्न संपन्न होगा।

इस मौके पर परिवहन मंत्री कृष्ण पंवार, हरियाणा गौसेवा आयोग के सदस्य श्रवण गर्ग, हरियाणा स्टाफ सलेक्शन सदस्य जयभगवान गोयल, पूर्व विधायक रामफल कुंडू, पूर्व विधायक कलीराम पटवारी, एडवोकेट दलवीर शर्मा, पालिका प्रधान सेवाराम सैनी, चेयरमैन पिल्लूखेड़ा मार्केट कमेटी सत्यप्रकाश जामनी सहित काफी तादाद में लोग मौजूद थे।

Haryana News: दूध दाल आटा छुपाया तो होगी जेल! हरियाणा में कड़ी कार्रवाई का ऐलान!
Haryana News: दूध दाल आटा छुपाया तो होगी जेल! हरियाणा में कड़ी कार्रवाई का ऐलान!

Back to top button