मुआना में दो गुटों के बीच जमकर चली लाठियां व तेजधार हथियार
सत्यखबर सफीदों (महाबीर मित्तल) – उपमंडल के मुआना गांव में रुपयों के लेनदेन को लेकर दो गुटों के बीच जमकर लाठियां तथा तेजधार हथियार चले। जिसमे एक गर्भवती महिला समेत 12 लोग घायल हो गए। जिसमे एक पक्ष के सात तथा दूसरे पक्ष के पांच लोग शामिल हैं। घायलों को सामान्य अस्पताल सफीदों ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने महिला समेत नौ लोगों की हालात गंभीर देख पीजीआई रोहतक रेफर कर दिया। गांव में फिलहाल शांति बनी हुई है और सफीदों पुलिस लगातार नजर बनाए हुए है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
गांव मुआना निवासी सुभाष ने गांव के ही दूसरे समुदाय के जसपाल से कुछ राशि ली हुई थी, जिसका भुगतान कर दिया गया था। सोमवार शाम को दोनों पक्षों के बीच कहासुनी हो गई थी। उस समय तो मामला शांत हो गया, मंगलवार सुबह दोनों पक्षों के लोग आमने सामने हो गए। लाठियों, डंडों, जेली तथा तेजधार हथियारों से एक दूसरे पर हमला कर दिया। जिसमें एक पक्ष के सुभाष, प्रकाश, सत्यवान, मोहन, सोहन, बबलू तथा गर्भवती महिला सोनिया घायल हो गए। जबकि जसपाल पक्ष के प्रदीप, जितेंद्र, धर्मपाल, ओमपाल, कर्णसिंह घायल हो गए। घटना की सूचना पाकर सफीदों थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई और ग्रामीणों के सहयोग से झगड़ रहे लोगों का बीच बचाव किया।
सभी घायलों को उपचार के लिए सामान्य अस्पताल लाया गया। जहां चिकित्सकों ने जसपाल पक्ष के सभी पांच लोगों तथा सुभाष पक्ष के बबलू, मोहन, सोहन तथा सोनिया की हालात गंभीर देखते हुए पीजीआई रोहतक रेफर कर दिया। घायल सुभाष ने बताया कि उसने जसपाल से राशि ली थी। जिसका भुगतान कर दिया गया था, सोमवार शाम को जसपाल ने उनके साथ गाली गलौच की। मंगलवार सुबह जसपाल शराब के नशे में धुत होकर उनके मकान के बाहर आया और गाली गलौच करने लगा।
जब उन्होंने विरोध किया तो जसपाल पक्ष के लोग तेजधार हथियारों से लैस होकर पहुंच गए और उन पर हमला कर दिया। जिसमे उनकी एक गर्भवती महिला समेत सात लोग घायल हो गए। एएसपी अजित सिंह ने बताया कि गांव में दो पक्षों के बीच झगड़ा हो गया था। दोनों पक्षों के लोगों को चोटे आई है। गांव में शांति है, फिलहाल मामले की जांच की जा रही है। जिसके आधार पर आगामी कार्रवाई की जाएगी।