हरियाणा

मलार में खेतों में किसान की मौत

सत्यखबर सफीदों (महाबीर मित्तल) – सफीदों उपमंडल के गांव मलार के खेतों में 35 वर्षीय किसान दलबीर की अज्ञात कारण से मौत हो गई। आज उसके परिजनों को साथ लेकर पुलिस ने मृत्तक किसान के शव का पोस्टमार्टम सफीदों के सिविल अस्पताल में करवाया और शव इसके वारिशों को सौंप दिया। दलबीर अपने गांव का नंबरदार भी था।

Hisar News: हिसार एयरपोर्ट पर अलर्ट! सुरक्षा चाकचौबंद, लेकिन अयोध्या की उड़ान समय पर तैयार!
Hisar News: हिसार एयरपोर्ट पर अलर्ट! सुरक्षा चाकचौबंद, लेकिन अयोध्या की उड़ान समय पर तैयार!

इसके परिजनों ने बताया कि वह गांव के राजिंद्र सिंह का खेत सालाना पट्टे पर लेकर इसमें गेंहू की फसल लगाए हुए था। वह खेत में काम करने को अपनी पत्नी के साथ गया हुआ था कि यकायक गिरकर गंभीर हो गया। उसे सफीदों के एक अस्पताल में लाया जा रहा था कि रास्ते में उसकी मौत हो गई।

Haryana Crime: शादी का वादा निकला जाल! तलाकशुदा महिला से ठगी और ब्लैकमेलिंग का खुलासा!
Haryana Crime: शादी का वादा निकला जाल! तलाकशुदा महिला से ठगी और ब्लैकमेलिंग का खुलासा!

Back to top button