हरियाणा

किसानों ने हरियाणा के जींद में दे दी प्रशासन को बड़ी चेतावनी

सत्य खबर ,जींद ।

जींद में किसान संगठनों व जनता सरकार मोर्चा के आह्वान पर पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए अक्षय नरवाल समेत तीनों किसानों को रिहा करने तथा मुकदमे को रद्द करने की मांग को लेकर किसानों ने लघु सचिवालय में प्रदर्शन किया। इसके बाद एसडीएम को मांगों का ज्ञापन सौंपा गया। किसानों ने जिला प्रशासन को सोमवार तक का अल्टीमेटम दिया है। रविवार को खटकड़ टोल प्लाजा पर धरना देने, उसे फ्री करवाने और सोमवार को बड़ा कदम उठाने की चेतावनी दी गई है।

किसान संगठन जनता सरकार मोर्चा के आह्वान पर शनिवार को किसान लघु सचिवालय के बाहर भारतीय किसान संर्घष समिति के प्रदेशाध्यक्ष विकास सिंसर, संदीप चहल, नरेंद्र विद्यार्थी, सुशील के नेतृत्व मे एकजुट हुए। उन्होंने कहा कि सरकार के साथ किसानों की तरफ से बातचीत में शामिल किसान नेता गांव कथूरा निवासी अक्षय नरवाल, उसके साथी गांव मदीना निवासी प्रवीण, गांव कोयल निवासी वीरेंद्र को गढ़ी थाना पुलिस संगीन धारा लगा कर जेल में डाल हुआ है। जबकि उन्होंने कोई हिंसक कदम नहीं उठाया है।

Haryana Crime: हरियाणा में घरेलू कलह बना खूनी खेल, पत्नी और आठ महीने के बेटे की हत्या
Haryana Crime: हरियाणा में घरेलू कलह बना खूनी खेल, पत्नी और आठ महीने के बेटे की हत्या

किसान संगठनों के साथ मिल कर धरना शुरू किया जाएगा

उन्होंने कहा कि रविवार को खटकड़ टोल प्लाजा पर किसान संगठनों के साथ मिल कर धरना शुरू किया जाएगा और टोल को भी फ्री करवाया जाएगा। सोमवार तक तीनों को जेल से रिहा नही किया जाता और दर्ज मुकदमे को रद्द नही किया जाता तो किसान संगठनों के साथ मिल कर आंदोलन का बिगुल फूंक दिया जाएगा।

रविवार को खेड़ी चौपटा हिसार से किसानों के ट्रैक्टर ट्राली लेकर खटकड़ टोल प्लाजा पर पहुंचने का आह्वान किया गया। जिसके बाद सभी कार्यकर्ता सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए लघु सचिवालय पहुंचे और मांगों से संबंधित ज्ञापन एसडीएम को सौंपा।

Haryana News: करनाल के जटपुरा में पुरानी दुश्मनी का हुआ खौफनाक टकराव, पुलिस भी बनी निशाना
Haryana News: करनाल के जटपुरा में पुरानी दुश्मनी का हुआ खौफनाक टकराव, पुलिस भी बनी निशाना

Back to top button