ताजा समाचारहरियाणा

FASTag New Rule: वाहन चालक 31 मार्च तक करवां ले यह काम, वरना पड़ेगा पछताना

FASTag New Rule: अगर आपके पास कोई वाहन है और आप FASTag का इस्तेमाल करते हैं, तो यह खबर आपके लिए बेहद जरूरी है. भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) ने FASTag उपभोक्ताओं के लिए KYC अपडेट करवाने की अंतिम तारीख 31 मार्च 2025 तय की है.

FASTag New Rule: अगर आपके पास कोई वाहन है और आप FASTag का इस्तेमाल करते हैं, तो यह खबर आपके लिए बेहद जरूरी है. भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) ने FASTag उपभोक्ताओं के लिए KYC अपडेट करवाने की अंतिम तारीख 31 मार्च 2025 तय की है. अगर आपने इस तारीख तक KYC अपडेट नहीं किया, तो आपका FASTag निष्क्रिय (ब्लैकलिस्ट) कर दिया जाएगा, भले ही आपके खाते में बैलेंस मौजूद हो.

एक वाहन- एक FASTag नियम लागू
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के नियमों के अनुसार, NHAI ने “एक वाहन- एक FASTag” नियम लागू किया है. इसका उद्देश्य किसी भी वाहन पर एक से अधिक FASTag के उपयोग को रोकना और टोल कलेक्शन सिस्टम को अधिक प्रभावी बनाना है. इससे टोल प्लाजा पर लगने वाले समय को कम किया जा सकेगा, जिससे यात्रियों को ज्यादा सहूलियत मिलेगी.

गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में ट्रेनिंग एयर होस्टेस यौन उत्पीडन मामले में आरोपी गिरफ्तार,800 CCTV कैमरों की खंगाली गई फ़ुटेज
गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में ट्रेनिंग एयर होस्टेस यौन उत्पीडन मामले में आरोपी गिरफ्तार,800 CCTV कैमरों की खंगाली गई फ़ुटेज

ऐसे करवाएं केवाईसी अपडेट
अगर आप अपने FASTag की KYC अपडेट करवाना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको NHAI FASTag पोर्टल पर विजिट करना होगा.
अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और OTP का इस्तेमाल करके लॉगिन करें.
‘माय प्रोफाइल’ सेक्शन में जाकर KYC टैब पर क्लिक करें और अपनी जानकारी अपडेट कर दें.
यदि आपका FASTag बैंक द्वारा जारी किया गया है, तो NETC FASTag वेबसाइट पर विजिट करें.
अपने बैंक का चयन करें, जिसने आपका FASTag जारी किया है.
पोर्टल में लॉगिन करें, अपनी KYC जानकारी अपडेट करें और फाइनल सबमिट बटन पर क्लिक कर दें.

Gurugram News: गुरुग्राम निगम के SDO व JE को ग्वाल पहाड़ी में वन विभाग की भूमि पर सड़क बनाना महंगा पड़ा काटे चालान
Gurugram News: गुरुग्राम निगम के SDO व JE को ग्वाल पहाड़ी में वन विभाग की भूमि पर सड़क बनाना महंगा पड़ा काटे चालान

Back to top button