क्राइम्‌हरियाणा

हरियाणा में बेखौफ बदमाश, सीएचसी से नर्स के अपहरण का प्रयास

Fearless miscreant in Haryana, attempts to kidnap nurse from CHC

सत्य खबर , सोनीपत ।
सोनीपत में बीती रात सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी ) में ड्यूटी पर तैनात नर्सिंग स्टाफ ऑफिसर के अपहरण का प्रयास किया गया। बाइक पर आए तीन युवकों ने लेबर रूम को लात मारकर तोड़ दिया। इसके बाद वहां 3 महिला कर्मियों के साथ छेड़छाड़ की और नर्स को उठा ले जाने का प्रयास किया। शोर शराबा सुन कर दूसरे कर्मियों को आता देख कर वे फरार हो गए। पुलिस ने गोहाना सदर थाना में 3 युवकों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया है।

Ambala Crime: एक चेतावनी बनी मौत की वजह, दोस्त की बहन को छेड़ना पड़ा इतना भारी कि जान चली गई
Ambala Crime: एक चेतावनी बनी मौत की वजह, दोस्त की बहन को छेड़ना पड़ा इतना भारी कि जान चली गई

जानकारी के अनुसार मुंडलाना गांव की सीएचसी में तैनात नर्सिंग ऑफिसर ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 29-30 दिसंबर की रात को करीब 1 बजे वह नाइट ड्यूटी पर थी। उसके साथ लेबर रूम में ग्रुप डी कर्मी व एक महिला स्वीपर मौजूद थी। मेन गेट पर सिक्योरिटी गार्ड नवीन तैनात था। इसी दौरान 3 युवक एक बाइक पर सवार होकर आए। मेन गेट को लात मारकर खोला और इसके बाद नवीन के साथ गाली गलौज व मारपीट की।

उसने बताया कि इसके बाद तीनों लड़के लेबर रूम की तरफ आ गए। लेबर रूम के गेट को लात मार कर तोड़ दिया। इसके बाद वहां युवकों ने लेडी स्टाफ के साथ गाली गलौज और छेड़छाड़ करनी शुरू कर दी। लड़के नर्सिंग ऑफिसर को जबरदस्ती उठा कर ले जाने लगे। उसने शोर किया तो अन्य कर्मचारी उसकी तरफ आने ले। इसके बाद तीनों उसे छोड़ कर भाग गए। जाते समय जान से मारने की धमकी दी।

Amitabh Bachchan Post: चुप्पी के बाद बोले शहंशाह – अमिताभ ने ऑपरेशन सिंदूर और सेना को दी सलामी
Amitabh Bachchan Post: चुप्पी के बाद बोले शहंशाह – अमिताभ ने ऑपरेशन सिंदूर और सेना को दी सलामी

शिकायत में बताया कि युवक अपना नाम जोगिंद्र उर्फ निक्का निवासी मुंडलाना, दूसरे ने आकाश व तीसरे ने जितेंद्र बताया था। उन्होंने कहा कि तीनों युवकों ने सीएचसी में आकर सरकारी कार्य में बाधा डाली, सिक्योरिटी गार्ड के साथ मारपीट की। 2 महिला कर्मियों के साथ छेड़छाड़ की और नर्सिंग ऑफिसर को जबरदस्ती उठा कर ले जाने का प्रयास किया।

Back to top button