हरियाणा

बेखौफ बदमाश : हरियाणा के इस शहर में सैलून में घूसकर रिस्पेशनिस्ट से छेड़छाड

सत्य खबर, करनाल । 

करनाल में सेक्टर-13 स्थित सैलून पर 3 युवकों द्वारा रिसेप्शनिस्ट के साथ अभद्रता व छेड़छाड़ करने का मामला सामने आया है। कर्मचारी ने बीच-बचाव किया तो तीनों युवकों ने कर्मचारी पर हमला कर दिया, जिससे वह घायल हो गया। हमला होता देख आसपास के लोग मौके पर इकट्‌ठा हो गए। हंगामा बढ़ता देख आरोपी मौके से फरार हो गए।

कर्मचारी ने अस्पताल में मेडिकल करवाने के बाद शिकायत पुलिस को सौंपी है। वहीं, रिसेप्शनिस्ट ने भी अपने साथ हुई अभद्रता व छेड़छाड़ की शिकायत पुलिस को कर दी है। पुलिस दोनों शिकायतों पर मामले की जांच कर रही है।

सीसीटीवी में कैद घटना

रिसेप्शनिस्ट के साथ अभद्रता व कर्मचारी के साथ मारपीट का वीडियो सीसीटीवी कैमरों में कैद हुआ है। जिसमें नजर आ रहा है कि तीन युवक सैलून के अंदर आते हैं। रिसेप्शनिस्ट ने उनसे पूछा कि क्या काम करवाना है, जिसके बाद युवकों ने एक अश्लील जवाब दिया। जिसको शब्दों में भी बयां कर पाना मुश्किल है। युवकों की अश्लील अभद्रता और छेड़छाड़ भरे रवैये का रिसेप्शनिस्ट ने विरोध किया।

जिसके बाद कर्मचारी ने विरोध जताया। युवक बाहर चले गए और बाहर खड़े होकर रिसेप्शनिस्ट से गलत इशारे शुरू कर दिए। कर्मचारी बाहर आकर उन्हें वहां से चले जाने के लिए कहता है।

आरोपी युवक सैलून से चले जाते हैं, लेकिन उसके दो घंटे बाद वापस आते हैं। सीसीटीवी में नजर आ रहा है कि कुछ लोग सैलून के बाहर खड़े हुए हैं और सैलून कर्मचारी भी उसी में है। एक युवक अचानक कर्मचारी पर हमला कर देता है और बुरी तरीके से मारपीट करता है। जिसके बाद मौके पर मौजूद लोग बीच-बचाव करते हैं।

घायल हुए कर्मचारी ने सरकारी अस्पताल में मेडिकल करवाया और मेडिकल के बाद मामले की शिकायत पुलिस को दे दी है। रिसेप्शनिस्ट ने भी अपनी तरफ से एक शिकायत पुलिस को दी है। पुलिस दोनों ही मामलों में जांच कर रही है।

Back to top button