राष्‍ट्रीयहरियाणा

गुरुग्राम के निजी स्कूल में आग ने मचाया तांडव। बड़ा हादसा टला

सत्य ख़बर, गुरुग्राम, सतीश भारद्वाज :

गुरुग्राम में मंगलवार को एक निजी स्कूल में लगी आग ने भयंकर तांडव मचाया। बस शुक्र था कि उस समय स्कूल में बच्चे नहीं थे, वर्ना एक बड़ा हादसा हो सकता था। दुर्गा अष्टमी   पुजन से सरकार ने स्कूल का समय चेंज कर दिया था, जिससे बच्चे देरी से आए। वहीं 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका।

प्राप्त जानकारी के अनुसार सेक्टर 37 स्थित नारायणा स्कूल में मंगलवार सुबह करीब  8 बजे अचानक आग लग गई। तुरन्त ही  आग की लपटें बिल्डिंग से बाहर आने लगी और चारों तरफ धुआं-धुआं हो गया। स्कूल में लगी आग को देखकर कर्मचारीयो में एक बार तो हड़कंप मच गया। मगर कुछ ही समय में सभी अलर्ट हो गए। और उन्होंने आग पर काबू पाने की कोशिश की, साथ ही फायर ब्रिगेड को भी इसकी सूचना दी। इसके बाद तुरंत फायर ब्रिगेड की करीब आधा दर्जन गाड़ियां मौके पर पहुंची।

Amitabh Bachchan Post: चुप्पी के बाद बोले शहंशाह – अमिताभ ने ऑपरेशन सिंदूर और सेना को दी सलामी
Amitabh Bachchan Post: चुप्पी के बाद बोले शहंशाह – अमिताभ ने ऑपरेशन सिंदूर और सेना को दी सलामी

सेक्टर- 37 फायर स्टेशन के ऑफिसर ने बताया कि आग स्कूल के एक कमरे (वाइस प्रिंसिपल के रूम) में लगी थी। सूचना मिलते ही उनकी गाड़ियां मौके पर पहुंच गई थीं। आग पर काबू पाने में करीब 2 घंटे लग गए। आग बिजली के तारों में शॉर्ट सर्किट के कारण लगी। इस हादसे में कोई जानी नुकसान नही हुआ है। आग से कुछ सामान जल गया है।

नारायणा स्कूल की प्रिंसिपल जयश्री के मुताबिक, स्कूल में करीब एक हजार स्टूडेंट पढ़ते हैं। किस्मत की बात है की आज दुर्गा अष्टमी है। बच्चों की स्कूल आने की टाइमिंग लेट थी। इसके चलते बड़ा हादसा होने से टल गया। आग वाइस प्रिंसिपल (VP) के रूम में लगी थी। आग से कुछ कंप्यूटर, यूनिफॉर्म और एसी जल कर खाक हो गए।

 

Rao Narbir: पर्यावरण संतुलन के लिए पंचाय़ती जमीन पर अमृत सरोवर के तहत नीम,बड़ व पीपल की त्रिवेणी लगेंगी
Rao Narbir: पर्यावरण संतुलन के लिए पंचाय़ती जमीन पर अमृत सरोवर के तहत नीम,बड़ व पीपल की त्रिवेणी लगेंगी

Back to top button