ताजा समाचार

राज्यसभा चुनाव को लेकर सपा के पांच विधायक बीजेपी के पक्ष में

सत्य खबर, नई दिल्ली ।
लोकसभा चुनाव से पहले देश के 15 राज्यों में राज्यसभा चुनावों के लिए वोटिंग जारी है. इस चुनाव में 56 राज्यसभा सीटों पर नए सदस्य मिलने थे, जिनमें से 41 पहले ही निर्विरोध चुने जा चुके हैं. ऐसे में बाकी बची 15 सीटों पर मंगलवार सुबह 9 बजे से वोटिंग जारी है, जो शाम 4 बजे तक चलेगी. इसके बाद शाम 5 बजे से वोटों की गिनती शुरू हो जाएगी और इसके कुछ ही देर बार नतीजे सामने आ जाएंगे.

चुनाव आयोग ने पिछले महीने जिन 56 सीटों के लिए चुनाव कार्यक्रम की घोषणा की थी, उनमें से पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, भाजपा प्रमुख जेपी नड्डा और नई पार्टी में शामिल हुए अशोक चव्हाण और केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव और एल मुरुगन सहित 41 सीटें निर्विरोध चुनी गईं. ऐसे में उत्तर प्रदेश की बाकी 10, कर्नाटक की 4 और हिमाचल प्रदेश, कर्नाटक की 1 सीट पर आज मतदान हो रहा है.

Punjab News: पंजाब सरकार का बड़ा कदम! पंजाब सरकार ने पराली प्रबंधन के लिए बनाई नई योजना
Punjab News: पंजाब सरकार का बड़ा कदम! पंजाब सरकार ने पराली प्रबंधन के लिए बनाई नई योजना

योगी से मिले सपा के विधायक
उधर अखिलेश यादव की डिनर पार्टी से नदारद रहे सपा के 8 विधायकों में से 2 विधायक राकेश और अभय सिंह सुबह भाजपा के साथ नजर आए. उन्होंने राज्यसभा चुनाव में मतदान से पहले जय श्री राम के नारे लगाए.

यूपी में राज्यसभा चुनाव के बीच सपा के बागी विधायकों मनोज पाण्डेय, अभय सिंह, राकेश पांडेय और विनोद चतुर्वेदी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से विधानसभा सचिवालय में मुलाकात की.

Punjab News: विदाई के बाद नारंग कॉलोनी में घटी चोरी की वारदात! सोना और नकदी गायब
Punjab News: विदाई के बाद नारंग कॉलोनी में घटी चोरी की वारदात! सोना और नकदी गायब

कर्नाटक में क्रॉस वोटिंग से उम्मीद
कर्नाटक में राज्यसभा चुनाव से पहले एनडीए उम्मीदवार कुपेंद्र रेड्डी ने क्रॉस वोटिंग का अनुमान जताया है. उन्होंने कहा, ‘संभवत: क्रॉस वोटिंग होगी… अगर हमने किसी को धमकी दी या वोट मांगा, तो उन्हें (कांग्रेस) चुनाव आयोग से शिकायत करनी चाहिए थी. हमने किसी से भी वोट के लिए नहीं कहा.’

Back to top button