हरियाणा

Haryana: हरियाणा में ACB टीम का बड़ा एक्शन, फूड सप्लाई इंस्पेक्टर 10 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार

Haryana News: हरियाणा में ए.सी.बी. की करनाल टीम ने आज दिनांक 4.2.2025 को आरोपी राजीव कुमार, निरीक्षक खाद्य एंवम आपूर्ति विभाग, करनाल को 10000/-रू0 बतौर रिश्वत राशी के साथ रंगे हाथो गिरफतार किया।

शिकायतकर्ता  विकास शर्मा निवासी गांव खराजपुर, जिला करनाल ने ए.सी.बी. करनाल को दी गई अपनी शिकायत में आरोप लगाया गया कि उसकी पत्नी रजनी व उसके भाई विक्रम कुमार के नाम राशन डिपो है।

यह राशन डिपो राजीव कुमार, निरीक्षक, व अमन कुमार, ए.एफ.एस.ओ., खाद्य एंवम आपूर्ति विभाग खण्ड कुंजपुरा के अधीन आते है।

खाद्य एंवम आपूर्ति विभाग द्वारा उसकेे राशन डिपू पर एच.डब्लू.सी. गोदाम के माध्यम से खराब गेंहू भेजा गया था। जिस बारे उसके द्वारा खाद्य एंवम आपूर्ति विभाग के अधिकारियों से डिपो पर प्राप्त खराब गेंहू बारे शिकायत की गई।

उसकी शिकायत की जांच के सम्बन्ध में उसके राशन डिपो पर दिनांक 28.1.2025 को राजीव कुमार, निरीक्षक, व अमन कुमार, ए.एफ.एस.ओ., खाद्य एंवम आपूर्ति विभाग, खण्ड कुंजपुरा आये।

Amitabh Bachchan Post: चुप्पी के बाद बोले शहंशाह – अमिताभ ने ऑपरेशन सिंदूर और सेना को दी सलामी
Amitabh Bachchan Post: चुप्पी के बाद बोले शहंशाह – अमिताभ ने ऑपरेशन सिंदूर और सेना को दी सलामी

इसके उपरान्त दिनांक 31.1.2025 को अमन कुमार, ए.एफ.एस.ओ., खाद्य एंवम आपूर्ति करनाल द्वारा उसको निरीक्षक राजीव कुमार के साथ फोन पर बात करके करनाल बुलाकर मिलने बारे कहा गया कि वह तुुम्हारे डिपू पर आये खराब गेंहू का समाधान कर देगा।

उसी दिन उसको निरीक्षक द्वारा गांव नेवल में मिलने के लिये बुलाया गया तथा निरीक्षक द्वारा उसे कहा कि अगर ए.एफ.एस.ओ. साहिब द्वारा राशन डिपो चैकिंग में कुछ गलत रिपोर्ट लिख दी तो तुम्हारी राशन सप्लाई बंद हो जाएगी।

निरीक्षक राजीव कुमार उपरोक्त द्वारा उस पर दबाव बनाकर 10,000/-रू. बतौर रिश्वत की मांग की तथा उसके द्वारा निरीक्षक राजीव द्वारा उपरोक्त 10,000/-रू. में से 5,000/-रू. ए.टी.एम. से निकालकर दे दिये।

इसके बाद भी निरीक्षक राजीव द्वारा उससे कहा गया कि 5,000/-रू0 अभी बकाया है तथा तुम्हारी पत्नी के राशन डिपो पर लगभग 570 किवटंल राशन का भी वितरण हुआ है। जिसके लिये अलग से 12/-रू. प्रति किवटंल के हिसाब से 6,850/-रू. कमीशन के बनते है। खाद्य एंवम आपूर्ति निरीक्षक राजीव कुमार द्वारा उससे कुल 10,000/-रू. बतौर रिश्वत की मांग की गई है।

उपरोक्त शिकायत पर ए.सी.बी, करनाल की टीम द्वारा कार्यवाही करते हुये आरोपी निरीक्षक राजीव कुमार, खाद्य एंवम आपूर्ति विभाग, जिला करनाल को कार्यालय खाद्य एंव आपूर्ति विभाग खण्ड कुंजपुरा जिला करनाल से शिकायतकर्ता विकास शर्मा निवासी गांव खराजपुर, जिला करनाल द्वारा दी गई रिश्वत राशी 10,000/- रूपये लेते हुये रंगे हाथो गिरफ्तार किया गया।

Rao Narbir: पर्यावरण संतुलन के लिए पंचाय़ती जमीन पर अमृत सरोवर के तहत नीम,बड़ व पीपल की त्रिवेणी लगेंगी
Rao Narbir: पर्यावरण संतुलन के लिए पंचाय़ती जमीन पर अमृत सरोवर के तहत नीम,बड़ व पीपल की त्रिवेणी लगेंगी

इस सम्बन्ध में थाना भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो, करनाल में अभियोग दर्ज किया गया है। यह पूरी कार्यवाही गवाहो के समक्ष पूरी पारदर्शिता के साथ की गई।

उपरोक्त आरोपी राजीव कुमार, निरीक्षक खाद्य एंवम आपूर्ति विभाग खण्ड कुुंजपुरा, जिला करनाल में दिनांक 8.1.2025 को हाल में ही तैनात हुआ है।

ए.सी.बी. की करनाल टीम द्वारा दिनांक 2.1.2025 को खाद्य एंवम आपूर्ति विभाग खण्ड कुंजपुरा, जिला करनाल में तैनात राजेंद्र सिंह, सहायक खाद्य एवं आपूर्ति अधिकारी, नीरज वधवा खाद्य एवं आपूर्ति निरीक्षक तथा सेवादार (सेवानिवृत्त) रामचंद्र को भी रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। इन आरोपियों द्वारा डिपो होल्डरो से मासिक तौर पर रिश्वत वसूली करने के आरोप थे।

Back to top button