हथियार के बल पर लूट करने वाले गिरोह के चार आरोपी अवैध हथियारों से सहित गिरफ्तार
सत्य खबर, पानीपत ।
सीआईए वन पुलिस टीम ने लूट व चोरी करने वाले गिरोह के चार आरोपियों को अवैध हथियारों सहित काबू करने में बड़ी कामयाबी हासिल की। आरोपियों से लूट की 2 व वाहनों से बैटरी चोरी की 18 वारदातों का खुलासा हुआ है। आरोपी पिछले डेढ़ साल से वारदातों को अंजाम देने में सक्रिय थे। आरोपी सोमवार को भी किसी लूट की वारदात को अंजाम देने की फिराक में कार में सवार होकर घूम रहे थे। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से वारदात में प्रयुक्त 1 बलेनो कार, 1 देसी पिस्टल, 2 जिंदा रौंद व 2 तलवार बरामद की हैं। सीआईए वन प्रभारी इंस्पेक्टर दीपक ने मंगलवार को सीआईए वन स्टाफ में विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि उनकी टीम ने सोमवार देर शाम गश्त दौरान गुप्त सूचना के आधार पर चौटाला रोड पर पावर हाउस के नजदीक नाकाबंदी कर कार सवार चारों युवकों को काबू कर पूछताछ की तो उन्होंने अपनी पहचान साहिल पुत्र राजा निवासी डालमवाला जीन्द, अर्जुन पुत्र अमित निवासी महावीर कॉलोनी हिसार, रिंकू पुत्र बलमत निवासी सेरडा हिसार व भोलू पुत्र कुवर निवासी खरबला हिसार के रूप में बताई। वहीं तलाशी लेने पर आरोपी साहिल से लोडेड एक देसी पिस्टल व एक जिंदा रौंद, कार से दो तलवार व प्लास्टिक दाना से भरा एक बैग मिला। पुलिस टीम ने गहनता से पूछताछ की तो आरोपियों ने करीब दो सप्ताह पहले रात के समय सेक्टर 25 स्थित प्लास्टिक दाना बनाने की एक फैक्टरी में घूसकर हथियार के बल पर प्लाटिक दाना से भरे 14-15 बैग लूटने की वारदात को अंजाम देने बारे स्वीकारा। इंस्पेक्टर दीपक ने बताया पूछताछ में आरोपियों ने उक्त वारदात के अतिरिक्त 29 दिसम्बर की देर शाम टीडीआई पुल पर बाइक सवार एक युवक से हथियार के बल पर 1.30 लाख रूपये लूटने की वारदात को अंजाम देने बारे स्वीकारा। पुलिस टीम ने गहनता से पूछताछ की तो आरोपियों ने लूट की उक्त दोनों वारदात के अतिरिक्त जिला में अलग-अलग स्थान पर वाहनों व टॉवर से बैटरी चोरी की 17 अन्य वारदातों को अंजाम देने बारे स्वीकारा। वारदात को अंजाम देने में आरोपी किराये की गाड़ी का प्रयोग करते थे। गिरोह का मास्टर माइंड आरोपी साहिल किराये पर कार लेकर आता। इसके बाद चारों आरोपी गाड़ी पर फर्जी नंबर प्लेट लगाकर लूट व चोरी की वारदात को अंजाम देते थे। इंस्पेक्टर दीपक ने बताया कि पुलिस ने मंगलवार को चारों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया। जहां से उन्हें 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया। रिमांड के दौरान पुलिस आरोपियों से गिरोह में शामिल अन्य आरोपियों बारे व अवैध हथियार मुहैया करवाने वाले आरोपियों के ठीकानों का पता लगा पकडऩे का प्रयास करेंगी। आरोपियों से चोरी की अन्य भी वारदात का खुलासा होने की संभावना है।
आरोपी साहिल व रिंकू 18 महीने पहले जेल से बेल पर आए थे
पुलिस पूछताछ में आरोपियों से खुलासा हुआ गिरोह का सरगना आरोपी साहिल है। आरोपी साहिल व रिंकू का पहले भी आपराधिक रिकार्ड होना पाया गया है। आरोपी साहिल पर चोरी की वारदातों के 6 व रिंकू पर 3 मामलें दर्ज हैं। दोनों आरोपी करीब 18 महीने पहले राजस्थान की चूरू जेल से बेल पर बाहर आए थे। जेल से बाहर आने के बाद आरोपी साहिल पानीपत में किराये का कमरा लेकर रह रहा था। आरोपी साहिल ने साथी आरोपी रिंकू,अर्जुन व भोलू के साथ मिलकर गिरोह बनाया औऱ लूट व चोरी की वारदातों को अंजाम देना शुरू कर दिया। आरोपी पिछले डेढ़ साल से वारदातों को अंजाम देने में सक्रिय थे। पूछताछ में आरोपियों ने पुलिस को बताया उन्होंने अपने खाने पीने व ब्रांडेड कपड़े, जुते पहनने के शौक पूरा करने के लिए लूट व चोरी की उक्त वारदातों को अंजाम दिया।