हरियाणा

नगरपालिका की स्पेशल मीटिंग मे सब्ज़ी मंडी के विस्तार के लिये जगह देने सहित चार एजेंडे सर्वसम्मति से पास

सत्यखबर महेन्द्रगढ (राधेश्याम) – नगरपालिका में एक विशेष मीटिंग कार्यवाहक प्रधान रमेश बोहरा की अध्यक्षता में आयोजित की गयी। यह मीटिंग नगरपालिका की चेयरपर्सन के निलंबन के बाद पहली बैठक आयोजित की गयी है। इस मीटिंग के एजेंडे में चार बिंदु शामिल करते हुए सांसद विधायक सहित कुल 16 को एजेंडा भेजा गया। जिसमें से इस स्पेशल बैठक में कार्यवाहक प्रधान व 10 पार्षद तथा एक मनोनीत पार्षद उपस्थित रहे।

हरियाणा के सोनीपत में सैनी प्रदूषित पानी पर दिखाई सख्ती
Haryana Water: हरियाणा के सोनीपत में सैनी प्रदूषित पानी पर दिखाई सख्ती, ‘मामला दोबारा मिला तो होगी कार्रवाई’

कार्यवाहक प्रधान रमेश बोहरा ने बताया कि आज की बैठक में मुख्यमंत्री की घोषणानुसार सब्ज़ी मंडी विस्तार की भूमि की रजिस्ट्री करवाने तथा मौहल्ला महायचान व बाल्मीकि के साथ नगरपालिका की भूमि में पार्क व डिस्पोजल टैंक बनवाने का प्रस्ताव पास किया गया। आउटसोर्सिंग पर लगे कर्मचारियों को अगले टैंडर तक पीछे की भांति लगाये रखने का तथा टैंडर का विस्तार करने का प्रस्ताव भी सर्वसम्मति से पास किया गया।

Vivah Shagun Yojana
Vivah Shagun Yojana: बेटियों के माता पिता अब हो जाए खुश, अब हरियाणा सरकार शादी पर देगी इतने रुपए

Back to top button