हरियाणा

सोहना- तावडू में भारद्वाज सचिन फाउंडेशन द्वारा निःशुल्क चैकअप कैंप आयोजित।

सत्य ख़बर, गुरुग्राम, सतीश भारद्वाज:

Haryana में युद्ध के हालात, ड्रोन और मिसाइल हमलों को लेकर तगड़ी तैयारियां!
Haryana में युद्ध के हालात, ड्रोन और मिसाइल हमलों को लेकर तगड़ी तैयारियां!

सोमवार को तावडू के पटौदी चौक स्तिथ सविधान निर्माता बाबा भीमराव अम्बेडकर भवन में भारद्वाज सचिन फाउंडेशन सोहना के चैयरमैन जितेंद्र कुमार भारद्वाज द्वारा तावडू कस्बे के शहरी एवम ग्रामीण निवासियों के लिए निशुल्क हेल्थ चैकअप कैंप एवं भंडारे का आयोजन किया गया। कैंप का शुभारंभ जितेंद्र भारद्वाज के छोटे भाई समाज सेवी पंकज कुमार भारद्वाज ने इलाके के 85 साल के बुजुर्ग शेर सिंह जी के हाथों से रिबन कटवाकर करवाया। वहीं पंकज कुमार भारद्वाज ने बाबा साहब की प्रतिमा पर पुष्प माला अर्पित कर उन्हें प्रणाम किया। पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि इस कैंप का आयोजन फाउंडेशन के चैयरमैन एवं हमारे बड़े भाई ने शहर एवं तावडू ग्रामीण इलाकों के सभी आमजन के लिए करवाया है। जिसकी शुरुआत ही इसी लिए की थी कि जहां आमजन तक उनकी जरूरी एवं बुनियादी सुविधा नहीं पहुंच पा रही पहुंचाई जा सके। इससे पहले भारद्वाज सचिन फाउंडेशन ने सोहना शहर एवम सोहना ग्रामीण इलाकों के आमजन के लिए कई हेल्थ चैकअप कैंप आयोजित किए है। इसमें फुल बॉडी चैकअप कैंप में गुड़गांव मेदांता मेडिसिटी अस्पताल के अनुभवी एवं कुशल डॉक्टर्स द्वारा आंखो की जांच,दांतो की जांच,चेस्ट एक्स रे, पीएफटी,किडनी, लीवर एवं हार्ट के सभी टेस्ट किए जा रहे है। इसके साथ हल्दियंस पार्टनर के द्वारा खून को जांच निशुल्क कराई जा रही है, हेल्थ चैकअप कैंप मंगलवार को अग्रवाल धर्मशाला सब्जी मंडी रेवाड़ी रोड पर लगाया जाएगा। इस अवसर पर पंकज भारद्वाज के साथ नंबरदार वीर सिंह खटाना,हेफेड चेयरमैन राजेश सहरावत,बलराम बाबू जी,महेंद्र प्रिंसिपल,कर्म सिंह वाइस चेयरमैन,विजय पाल,त्रिलोक चंद, अनिल धारीवाल पूर्व सरपंच जोरासी,कृष्ण धारीवाल,सुखीराम शर्मा,राकेश शर्मा,विकास शर्मा,जयंत चौधरी,चौधरी नाथोली,जगमाल जी,सोनू गौतम सहित शहर एवं समाज के अनेक गणमान्य नागरिक व अस्पताल के चिकित्सक उपस्थित थे।

Haryana News: हरियाणा में मिसाइल गिरने से दहशत, क्या यह पाकिस्तान का नया हमला था?
Haryana News: हरियाणा में मिसाइल गिरने से दहशत, क्या यह पाकिस्तान का नया हमला था?

Back to top button